पटनासिटी(रॉबीन राज): बाललीला गुरुद्वारा स्थित किंडर गार्डन स्कूल में देश का 77वा स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर स्कूल के प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण स्कूल की प्राचार्य गोपाल सरन साह ने किया। कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी।
मौके पर प्राचार्य ने बच्चों को आजादी का महत्व बताते हुए कहा कि हमें हजारों शहीदों के बलिदानों से आजादी मिली है। हमें इसे सहेज कर रखना है। इस मौके पर शारदा कुमारी, प्रीति, कोमल, शेरेशय, संतोषी, सोनम, अनुराधा, निधि, तूलिका, सविना, निवस राज समेत अन्य शिक्षकगण मौजूद थे।