आम आदमी पार्टी प्रदेश कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस

पटना(न्यूज क्राइम 24): पूरे देश में आजादी के 77 वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में आज आम आदमी पार्टी, बिहार की ओर से भी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में भी ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन पूरे धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर पटना के वयोवृद्ध एवं प्रसिद्ध समाजसेवी रामनंदन सिन्हा से झंडोतोलन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक अवसर पर अमृतकाल में विकसित भारत के संकल्पों को और सशक्त बनाने का संकल्प लेना होगा।

Advertisements

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष रीना श्रीवास्तव, महिला नेत्री रूपम झा, प्रदेश कार्यालय प्रभारी कृष्ण मुरारी गुप्ता, पार्टी के वरिष्ठ नेता विद्याभूषण, मुकेश सिन्हा, जितेन्द्र सिंह, विमल जायसवाल, दिवानचंद तथा अखिलेश कुमार मुख्य रूप से उपस्थ्ति थे। इस बात की जानकारी प्रदेश के मीडिया प्रभारी राजेश सिन्हा ने एक विज्ञप्ति जारी कर दी।

Related posts

भामाशाह ट्रस्ट भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन

चुल्हाई तेली के पोते को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने शाॅल एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया : राजद

एसएसबी ने लगाया निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर