कर्मचारी से दिनदहाड़े अपराधियों ने लगभग नौ लाख लुटे!

पटना(न्यूज़ क्राइम 24): राजधानी में अपराधियों का तांडव जारी है। लगातार अपराधियों का कहर जारी है। पटना के श्रीकृष्णापुरी थाना क्षेत्र के अल्पना मार्केट में आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में पैसा जमा करने आए कर्मचारी से दिनदहाड़े हुई लूट, अपराधियों ने लगभग नौ लाख रुपए के साथ कर्मचारी के राइफल को भी लूटा , तीनो अपराधी द्वारा लूटपाट करने के बाद आगे जाकर राइफल को फेक दिया, यह पटना के पॉश इलाके में बड़ी लूट , अज्ञात बाइक सवार तीन अपराधियों ने बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है , घटना में एटीएम गॉर्ड को गोली लगी है जिसका इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी विनय तिवारी अपने पूरे लाव लश्कर के साथ के साथ कई थानों की पुलिस मौके वारदात पर पहुंच कर इस पूरे मामले की जाँच कर रही हैं। घटना की पुष्टि करते हुए एसपी विनय तिवारी ने कहा कि नौ लाख की लूट हुई है एक व्यक्ति को गोली लगी है , आसपास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।

Advertisements
Advertisements

Related posts

सुरक्षित प्रसव के साथ संस्थागत प्रसव के हैं कई अन्य फायदे, उठायें लाभ

जीएमसीएच पूर्णिया के ओपीडी एसटीडी क्लीनिक में हुई एचआईवी सेंटिनल सर्विसलेंस सेवा की शुरुआत

बिना योजनापट्ट लगाये लोकल उजला बालू व घटिया सामग्री से हो रहा कचरा भवन का निर्माण, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान