अररिया, रंजीत ठाकुर नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के फतेहपुर पंचायत के वार्ड दस निवासी दिलीप ठाकुर के पर्चा वाली जमीन पर पड़ोस के ही लोगों ने जबरन कब्जा जमा रहा है। जिसको लेकर पूर्व में पीड़ित के द्वारा नरपतगंज अंचल कार्यालय से अंचल अधिकारी के आदेशानुसार दिनांक- 19/12/2024 को अंचल अमीन मापी करने गए थे। अमीन को विपक्षी के द्वारा वैरंग वापस लौटा दिया गया था। जिसकी सूचना अमीन के द्वारा स्थल पर से ही अंचलाधिकारी को दिया गया। जबकि मापी आदेश पत्र में नरपतगंज थाना पुलिस को भी साथ मौजूद रहने की भी बात लिखी गई थी। पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि पुलिस प्रशासन के नहीं पहुंचने के कारण मापी नहीं होने दिया। पीड़ित दिलीप ठाकुर ने एक और खुलासा किया कि पूर्व में दिनांक-15/12/2024 को भी पड़ोसियों के द्वारा जमीन कब्जाने को लेकर मेरी पत्नी और मेरे बच्चे के साथ मारपीट कर लहूलुहान कर दिया था।
घटना को लेकर नरपतगंज थाना पुलिस को आवेदन दिया था परंतु आज कल कर कोई कार्रवाई नहीं हुआ। जमीन पर जबरन दूसरे पक्ष के हेमेन्द्र शर्मा आदि के द्वारा घर चढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसका विरोध करने पर हेमेन्द्र शर्मा, दीपेंद्र शर्मा, जितेंद्र शर्मा, डोमी शर्मा ,रुपेश शर्मा,कृष्ण देव शर्मा सहित 9 की संख्या में लोगों ने मारपीट करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया। मामले को लेकर थाना अध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि दिए गए आवेदन के मामले पता करते है क्या हुई है कार्रवाई। पीड़ित दिलीप ठाकुर ने बताया की विपक्षी के द्वारा जोर-जोर से दर्जनों अन्य लोगों के मिली भगत से मेरा घर,टाट आदि तोड़कर जबरन घर बना रहा है और प्रशासन मूक दर्शक बने हुए हैं। कहा मुझ गरीब का कोई सुनने वाला नहीं है।