नबीनगर रेलवे स्टेशन के समीप से मिले सिर कटी लाश की हुई पहचान

नबीनगर औरंगाबाद 12 सितंबर 2023 जिले के नबीनगर रोड स्टेशन रेलवे फाटक के समीप से बीते शनिवार को मिले सिर कटी शव की पहचान कर ली गई है। सोमवार को परिजनों द्वारा शव की पहचान किया गया। मृत युवक की पहचान जहानाबाद जिले के काको थाना क्षेत्र के मुंदीचक गांव के मोती यादव का पुत्र चंदन यादव के रूप मे किया गया।

Advertisements

परिजनो ने बताया गया कि शुक्रवार को सैलून जाने के लिए घर से निकला था उसके बाद वापस नहीं आया। परिजन ने बताया किलापता होने की रिपोर्ट काको थाना मे दर्ज कराया गया था।गौरतलब है की शनिवार को सुबह मे रेलवे फाटक के समीप रेलवे लाईन के किनारे से सिर कटी लाश बरामद किया गया था जिसका पोस्टमार्टम रेल पुलिस द्वारा कराया गया था।परिजन शव की पहचान कर घर ले गए।

Advertisements

Related posts

तख्त पटना साहिब कमेटी ने डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की

परिवार नियोजन के दौरान महिला बंध्याकरण सुविधा उपलब्ध कराने में राज्य में चौथे स्थान पर रहा पूर्णिया

बीपीएससी प्रदर्शनकारी छात्रों पर लाठी चार्ज के विरोध में फुलवारी में प्रदर्शन