फर्जी दहेज़ केस से कैसे बचे!

न्यूज़ क्राइम 24(अधिवक्ता राहुल रंजन): जैसा कि आप लोग जानते हैं कि दहेज लेना आज की तारीख में एक कानूनी अपराध है और जो लोग भी दहेज लेते हैं या देते हैं दोनों ही अपराधी की श्रेणी में आते हैं ऐसे में अनेकों बार ऐसा होता है

कि आप किसी से दहेज तो नहीं ले रहे हैं लेकिन कोई भी व्यक्ति या आपकी पत्नी या आपके पत्नी के मायके वाले आपके ऊपर झूठा आरोप लगा देते हैं कि आप दहेज की मांग कर रहे हैं और अपनी पत्नी के ऊपर घरेलू हिंसा कर रहे हैं

ऐसे में आपके ऊपर दहेज लेने का झूठा केस आपके पति या पत्नी के मायके वाले के द्वारा दर्ज करा दिया जाता है ऐसे में अगर आपके ऊपर भी इस प्रकार का कोई झूठा केस दर्ज किया गया है तो आप उस प्रकार के केस से अपने आप को कैसे बचेंगे उसका तरीका क्या होगा अगर आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को आखिरी तक पढ़े।

दहेज का झूठा केस से कैसे बचे-

दहेज को लेकर भारतीय संविधान में अनेकों प्रकार के कानूनी प्रावधान बनाए गए हैं जिसके द्वारा अगर कोई भी व्यक्ति दहेज लेता है तो उसे जेल की हवा और जुर्माना भरना पड़ सकता है और ऐसे में अनेकों ऐसे महिलाएं हैं

जो इन कानूनों का दुरुपयोग कर अपने पति को जेल पहुंचा देती हैं इतना ही नहीं बल्कि अनेकों महिलाओं ने तो अपने पूरे परिवार वालों को भी जेल की हवा खिलाई है इसलिए आपको इस बात की जानकारी होना आवश्यक है कि अगर पत्नी ने आपके ऊपर दहेज का का झूठा केस दर्ज किया है तो आप उससे अपने आप को या अपने परिवार वालों को कैसे बचाएंगे

कोई भी महिला पुलिस स्टेशन में जाकर अपने पति के खिलाफ दहेज का FIR दर्ज करवाती है तो ऐसे में इसके पास अधिकार होते हैं कि वह सबसे पहले मामले की जांच पड़ताल करें लेकिन अधिकांश मामलों में देखा गया है कि पुलिस सीधे तौर पर महिला के पति या उसके पूरे परिवार वालों के नाम F.I.R कर लेती है

इसके बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल और सबूत इकट्ठा करेगी और फिर उस व्यक्ति को जिसके ऊपर दहेज केस हुआ है उसकी charge sheet बनाएगी और फिर उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा I

दहेज के झूठे केस से बचने के उपाय-

अगर आपके पत्नी ने आपके ऊपर दहेज का झूठा केस कर दिया है तो इससे बचने के लिए आप निम्नलिखित तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं जिनका विवरण मैं आपको नीचे दे रहा हूं जो इस प्रकार है-

सबसे पहले आप अपने पत्नी के खिलाफ सबूत इकट्ठा करें जैसे कोई मैसेज फोन रिकॉर्डिंग या किसी प्रकार का डॉक्यूमेंट अगर आपके पत्नी के किसी दूसरे मर्दों के साथ संबंध स्थापित है

उनके बहकावे में आकर आपको दहेज के झूठे केस में फंसाया है तो आप सबसे पहले उसके प्रेमी के बारे में भी सबूत इकट्ठा करें, ताकि कोर्ट में जब आप इस सबूत को पेश करेंगे तो आपको दहेज के झूठे केस से बचने में सहायता मिलेगी

जितने भी अहम सबूत होंगे उसे आप अपने पास सुरक्षित ढंग से रखे और उसकी कॉपी भी बना ले ताकि अगर कोई आपके सबूत को मिटाने का प्रयास भी करें तो आपके पास दूसरी कॉपी होगी

Advertisements

पत्नी ने अगर आपके ऊपर दहेज का झूठा केस कर लिया है तो सबसे पहले आपको कोर्ट में जाकर एंटी सेफ्टी बेल लेना होगा इसके लिए आप एक अच्छा वकील hire करें

अगर दहेज का केस कोर्ट में पहुंच गया है तो आप भारतीय दंड संहिता सीआरपीसी के सेक्शन 482 के अंतर्गत एफआईआर को निरस्त करने के लिए आप अपने खिलाफ जारी हुए गिरफ्तारी के वारंट के खिलाफ स्टे आर्डर ले सकते हैं जिसके बाद पुलिस आपको गिरफ्तार नहीं कर सकती है

पत्नी ने अगर आपके ऊपर दहेज का झूठा केस किया है तो इसके संबंध में आप अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवा सकते हैं सबसे अच्छा होगा कि आप अपने वकील के माध्यम से इसमें अपने पत्नी के खिलाफ FIR दर्ज करवाएं

इसके अलावा आप पुलिस के महकमे के किसी बड़े अधिकारी से मिलकर लिखित में अपनी शिकायत दर्ज करवाये और एक कॉपी अपने पास रखें

पत्नी अगर आपके ऊपर झूठा केस करें तो पत्नी के खिलाफ कौन-कौन से केस आप उस पर दर्ज कर सकते हैं-

IPC की धारा 120 B( अपराधिक षड्यंत्र करने का केस दर्ज करें Section IPC की धारा 167 पुलिस द्वारा गलत दस्तावेज प्रस्तुत करना IPC 191 झूठा मुकदमा का केस दर्ज करना Section IPC 500 मानहानि का केस दर्ज करना ऊपर बताए गए सभी धारा में आप अपने पत्नी के खिलाफ मुकदमा कोर्ट में दर्ज करा सकते हैं अगर आप मुकदमा जीत जाते हैं आपके पत्नी को ₹50000 का जुर्माना आपको देना होगा

झूठे बढ़ते हुए केस पर सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जताई है-

जिस प्रकार आए दिन पत्नी अपने पति के ऊपर दहेज के झूठे आरोप लगाकर उनका मानसिक शोषण कर रही है ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इस प्रकार के बढ़ते हुए केस में पुलिस को बड़ी अच्छी तरह से जांच पड़ताल करनी चाहिए कि महिला जो आरोप अपने पति के ऊपर लगा रही है वह बिल्कुल सच है?

क्योंकि ऐसे अनेकों मामले में देखे गए हैं कि अनेकों पति और उनके परिवार वालों ने आत्महत्या भी कर लिए, क्योंकि इस प्रकार के केस में समाज में बदनामी बहुत ज्यादा होती है और सभी परिवार इस बदनामी को झेल नहीं पाते हैं इसलिए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इस कानून में बदलाव किया जाना आवश्यक है

अगर पत्नी पति के ऊपर झूठा दहेज का केस दर्ज करती है तो पति को तलाक अधिकार है क्या?

सुप्रीम कोर्ट के अंदर साल 1995 में एक पति ने अपनी महिला से तंग आकर कोर्ट में तलाक लेने की अर्जी दाखिल की थी इस अर्जी के खिलाफ महिला ने अपने पति और परिवार वालों के खिलाफ दहेज और मानसिक शोषण से संबंधित धाराओं में मुकदमा कोर्ट में दायर किया और जब मुकदमे की सुनवाई चालू हुई

पुलिस की जांच पड़ताल से इस बात का खुलासा हुआ कि महिला ने झूठे आरोप में अपने पति और परिवार वालों को इस केस में फसाया है इसके बाद कोर्ट ने पति को इस बात का अधिकार दिया कि वह अपने पत्नी से तलाक ले सकता है क्योंकि अगर पत्नी इस प्रकार के क्रूरता पूर्वक व्यवहार अपने पति के साथ कर रही है तो ऐसे में अलग हो जाना ही अच्छा है।

Related posts

दहेज के झूठे केस में फस गए है तो कैसे बचें : एडवोकेट राहुल रंजन

कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी लगाने से पहले जान लें यह बाते, केवल इन आधार पर मिलता है डिवोर्स!

दादा की संपत्ति में पोते का होता है इतना अधिकार, जानिए क्या कहता है कानून…