पटना(न्यूज क्राइम 24): खुसरूपुर थाना इलाके के मालपुर गांव में शनिवार की रात अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी ۔जिसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया
जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई ۔युवक की पहचान रामप्रताप (उम्र 25) पिता विमल सिंह गांव खुसरूपुर मालपुर के रहने वाले में की गई ۔जैसे ही रामप्रताप की मौत की सूचना गांव में मिली ۔जिसके बाद आज सुबह पटना के खुसरूपुर स्टेट हाईवे सड़क को स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा करना शुरू कर दिया परिजनों की मांग है कि हत्याकांड में शामिल अपराधी को गिरफ्तार किया जाए स्टेट हाईवे जाम हो जाने के कारण पूरी तरह से यातायात बाधित हो गया
स्थानीय एसडीपीओ राजेश कुमार मांझी और पटना सिटी अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश रंजन दल बल के साथ स्थानीय लोगों को समझाने की कोशिश की ۔स्थानीय लोग मृतक रामप्रताप के डेड बॉडी को स्टेट हाईवे खुसरूपुर के पास सड़क पर रखकर हंगामा करते रहे और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की मृतक रामप्रताप के पिता ने बताया शनिवार की रात भोज में बेटा रामप्रताप तीन दोस्तों के साथ गया था ۔
रात में लौटने के दौरान गांव के ही रंगदार ने छत से बेटा रामप्रताप को आंख में गोली मार दी थी वही पुलिस अधिकारी पूरे मामले की तहकीकात कर रहे हैं ۔पुलिस का दावा है कि जल्द ही हत्या कांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा