पटना(न्यूज़ क्राइम 24): बिहार के पूर्णिया में रौटा थाना क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जहां एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के पानी भरे गड्ढे में पलट जाने से 8 लोगों की मौत हो गई. गाड़ी में दस लोग सवार थे. दो लोगों ने किसी तरह गाड़ी से निकल कर अपनी जान बचाई. सभी लोग किशनगंज के नुनिया गांव के रहने वाले थे. हादसे के बाद जो लोग गाड़ी में फंसे हुए थे, उन्हें स्थानीय लोगों के सहयोग से बाहर निकाला गया.स्कॉर्पियो सवार 8 लोगों की मौतः बताया जाता है कि घटना रौटा थाना क्षेत्र के अनगढ़ ओपी के कंजिया मिडिल स्कूल के पास की है. स्कॉर्पियो सवार सभी लोग अनगढ़ के रल खपड़ा ताराबाड़ी से शादी का रिश्ता तय कर अपने गांव किशनगंज जिला के नूनिया गांव जा रहे थे. तभी अचानक स्कॉर्पियो गड्ढे में जा गिरी. जिसमें सवार 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.ड्राइवर की लापरवाही से हुआ हादसा वहीं, लोगों का शोर सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और सभी मृतकों को गाड़ी से बाहर निकाला. सूचना के बाद पुलिस और सीओ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली. मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि गाड़ी तेज रफ्तार होने और ड्राइवर की लापरवाही की वजह से ये घटना हुई ।