गुरूमुखी शिक्षा कैम्प का आयोजन

पटना(न्यूज़ क्राइम 24): श्री गुरू तेग़ बहादुर विद्यालय, गोबिन्द नगर, चितकोहरा में 6 से 10 जून तक गुरूमुखी शिक्षा कैम्प का आयोजन किया गया। इसमें गुरूवाणी का ज्ञान, सिखी मर्यादा, बड़ों का आदर सम्मान करने के तौर तरीक़े, सिख गुरू साहिबानों के नाम, पंज प्यारों के नाम , सिख इतिहास की जानकारी से बच्चों को अवगत कराया गया। उक्त प्रचार कैम्प के समापन समारोह पर तख़्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब जी प्रबंधक कमेटी के सदस्य गुरूविंदर सिंह के द्वारा बच्चों-बच्चियों के बीच ज्यामितीय बाक्स एवं विधालय की शिक्षिकाओं कुलवंत कौर , अवनिंदर कौर, रंजीत कौर एवं रौशनी कौर के द्वारा कॉपी, पेन पेंसिल का वितरण किया गया।

Advertisements

सदस्य गुरूविंदर सिंह ने कहा कि प्रचार कैम्प में शिक्षिकाओं के द्वारा काफ़ी कम समय में बच्चों को सिख इतिहास एवं गुरू धर की मान मर्यादा, सिखी धारण करने के गुणों से अवगत कराया एवं शिक्षिकाओं से हर साल ऐसे गुरूमुखी शिक्षा कैम्प आयोजित करने का निवेदन किया।

Related posts

खगौल में सनसनीखेज गोलीबारी, तीन घायल – इलाके में दहशत!

स्कॉलर्स क्रिकेट लीग के उद्घाटन मैच में बीसीडी 11 ने कोऑपरेटिव वॉरियर को हराया

पंचायत समिति की बैठक में सदस्यों ने उठाए कई मुद्दे