अररिया(रंजीत ठाकुर): जिले में संचालित सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर शुक्रवार को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। मेला के दौरान प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने के लिए टीबी मुक्त अभियान के तहत चिकित्सा कर्मियों द्वारा टीबी रोगियों की खोज की गई। वहीं फाइलेरिया उन्मूलन, एएनसी, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर एवं एनीमिया मुक्त करने की दिशा में बढ़ चढ़ कर लोगों की जांच करते हुए नि:शुल्क दवा व जरूरी चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध कराया गया। गौरतलब है कि राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा हर महीने के 14 तारीख को सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व स्वास्थ्य उप केंद्रों पर स्वास्थ्य मेला करने के लिये निर्देशित किया है।
मेला में नि:शुल्क जांच व इलाज की थी सुविधा
सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह ने बताया कि विभागीय आदेश के आलोक में सभी वेलनेस सेंटर पर शुक्रवार को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। मेला में विभिन्न रोगों की जांच करते हुए लोगों को नि:शुल्क दवा उपलब्ध कराया गया। उन्होंने कहा कि मेल के दौरान बड़ी संख्या में गर्भवती महिलाओं का एएनसी जांच संभव हो पाया। इसके अलावा मेला में विभिन्न रोगों के जांच का इंतजाम उपलब्ध था। प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मियों की मदद से जरूरतमंदों को जरूरी स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने की बात उन्होंने कही।
महत्वपूर्ण साबित हो रहा है मेला का आयोजन डीपीएम स्वास्थ्य संतोष कुमार ने कहा कि सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाके के लोगों को बेहतर चिकित्सकीय सेवा उपलब्ध कराने की दिशा में स्वास्थ्य मेला का आयोजन महत्वपूर्ण साबित हो रहा है। डायबिटीज, ब्लड प्रेशर सहित अन्य गंभीर रोगों के शिकार लोगों को इसका समुचित लाभ उपलब्ध हो रहा रहा है।
साथ ही एएनसी जांच संबंधी सेवाओं की सुलभता गर्भवती महिलाओं के लिये बेहद कारगर व प्रभावी साबित हो रहा है। जो जिले में मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिहाज से जरूरी है। मेला में प्रसव पूर्व जांच, परिवार नियोजन परामर्श, नियमित टीकाकरण, कोरोना जांच, टीबी जांच, गैर संचारी रोग परामर्श, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर सहित अन्य रोगों की जांच कर जरूरी दवा उपलब्ध कराने की जानकारी उन्होंने दी।