युवती की मौत के बाद बबाल, आगजनी कर आक्रोशित ने किया रोड जाम

फुलवारीशरीफ/पटना(अजीत यादव): राजधानी पटना के अनिसाबाद -फतुहा मुख्य मार्ग एन एच 30 को बेऊर जेल मोड़ पर बबाल के साथ आगजनी और रोड जाम बेउर गाँव के ग्रामीणों के द्वारा का दिया गया। जब एक ट्रक ने रोड पार कर रही 14 वर्षीय युवती को कुचल दिया और वही पर युवती की मौत हो गई

युवती की मौत के बाद बेऊर जेल मोड़ पर जमकर बवाल एवं आक्रोशित लोगों ने आगजनी कर रोड को जाम कर दिया और हंगामा करने लगे। लोगों पुलिस के लेट आने के बाद और आक्रोशित हो गए। एनएच 30 को आगजनी कर घंटो जाम करते हुए लोग मुआवजे के साथ बेऊर जेल मोड़ गोलंबर की मांग कर रहे थे

Advertisements

घटना। मृतिका का पहचान बेऊर गांव निवासी मुन्ना राय की बेटी प्रीति उर्फ मंगली के रूप में हुई है। घटना की जानकारी के बाद बेऊर पुलिस मौके पर पहुंच लोगों को समझाने में जुट गई । लोग समझने को तैयार नहीं थे और पुलिस मौके पर मौजूद होकर किसी तरह से जाम से छुटकारा पाना चाह रही थी।

बताया जाता है कि पटना के बेऊर मोड़ पर मॉर्निंग वॉक के लिए निकली प्रीति को ट्रक ने कुचल दिया और ट्रक फरार हो गया, घटना स्थल पर ही युवती की मौत हो गया। घटना की जानकारी के बाद स्थानीय लोग पहुंचे और आगजनी कर दिया और मोड़ के पास nh-30 को जाम कर दिया लगभग 2 घंटे तक बेउर थाना की पुलिस लोगों को समझाते रहे लेकिन लोग समझने को तैयार नहीं थे 2 घंटे के बाद पुलिस के आश्वासन पर लोगों ने रोड जाम खोला लोगों की मांग की थी बेऊर मोड़ पर एक गोलंबर बनाया जाए ताकि इस तरह की दुर्घटना ना हो पहले भी यहां पर इस तरह की दुर्घटनाएं हो चुकी है जिसकी वजह से लोग और आक्रोशित थे बताया जाता है की मृतिका गांव की रहने वाली थी और मृतिका का नाम प्रीति कुमारी था जो गांव के ही रहने वाले मुन्ना राय की बेटी बताई जाती है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रोड जाम खुल गया है।

Related posts

48 घंटो के अंदर हत्या का आरोपी गिरफ्तार!

गल्ला दुकान में सेंधमारी कर 1.5 लाख की चोरी, 12 घंटे में पुलिस ने 4 अपराधियों को पकड़ा

महायज्ञ प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए विधायक गोपाल रविदास