नक्सलियों का बंद का मैगरा में दिखा असर

गया(अरुणजय प्रजापति): भाकपा माओवादी नक्सली संगठन ने 14 और 15 अप्रैल को दो दिवसीय बंदी का ऐलान किया है। जिसमें शुक्रवार को बंदी का खासा असर देखने को भी मिल रहा है। बंदी के दौरान डुमरिया- पटना स्टेट हाईवे 69 पर यात्री वाहन मालवाहक के अलावे बड़ी गाड़ियों का परिचालन बंद है। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षाबलों को टीम कर रही पेट्रोलिंग।

वही डुमरिया,भदवर ,मैगरा व छकरबंधा के पुलिस व सीआरपीएफ 159 बटालियन की पुलिसएक सहित थाने की पुलिस अपने क्षेत्र में लगातार सड़क पर गस्त लगाते दिख रही है । बंदी का ऐलान के बीच ऑटो, बाइक की चेकिंग भी की जा रही है ।नक्सलियों के बेस इलाके में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। नक्सली बंदी के कारण मैगरा,नारायणपुर, मांडर बाजार, कैल्सियता, डुमरिया सहित प्रमुख बाजार के सुबह से ही सन्नाटा छाया हुआ है। डुमरिया से शहर जाने वाली गाड़ी अपने अपने स्टैंड में खड़ी है।

Advertisements

डुमरिया से बनारस, कोलकाता, पटना, दिल्ली, रांची, डाल्टेनगंज, औरँगावाद, सहित प्रमुख शहरों में जाने वाली गाड़ी स्टेण्ड में खड़ी है। गौरतलब है कि 3 अप्रैल 2023 को नक्सली गौतम पासवान, अमर,नंदू,संजीत व अजीत कुमार को मुठभेड़ में हत्या करने के विरोध में भाकपा माओवादी नक्सली संगठन ने दो दिवसीय दक्षिण, बिहार झारखंड बंद का ऐलान किया है। हालांकि बंदी में प्रेस मीडिया, दूध, एंबुलेंस की इस बंदी से मुक्त रखा गया है।

Related posts

फुलवारी में प्रतिबंध के बावजूद डीजे की धुन पर प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

परिवार नियोजन कार्यक्रम की सफलता को लेकर कर्मियों को दिया गया जरूरी प्रशिक्षण

बच्चों की अच्छी शिक्षा राष्ट्र निर्माण का आधार : नंदकिशोर