फुलवारी शरीफ, अजित : बिहार राजपथ परिवहन निगम ने बिहार से झारखंड के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए आधुनिक वोल्वो बस सेवा की शुरुआत कर दी है मंगलवार को परिवहन मंत्री शीला मंडल ने पटना-जमशेदपुर वोल्वो बस सेवा का शुभारंभ किया. उन्होंने पटना स्थित परिवहन निगम मुख्यालय से दो वोल्वो बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया .इस मौके पर परिवहन सचिव डॉ. संजय अग्रवाल, राज्य परिवहन आयुक्त नवीन कुमार, निगम प्रशासक अतुल कुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. इस मौके पर जमकर आतिशबाजी भी की गई.
बिहार सरकार की परिवहन मंत्री शिला मंडल ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेशवासियों को आधुनिक और सुरक्षित परिवहन सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत है.मंत्री शीला मंडल ने कहा कि बिहार से अन्य राज्यों को वोल्वो बस और सड़क मार्ग से जोड़ने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण शुरुआत है.आने वाले समय में दिल्ली, कोलकाता और अन्य प्रमुख शहरों तक भी ऐसी ही प्रीमियम बस सेवाएँ शुरू की जाएंगी. इस बस में स्लीपर सीट के साथ ही हर सीट पर स्क्रीन रहेगा जिस पर यात्री अपने अगले स्टेशन के बारे में देख सकेंगे.इस नई बस सेवा से बिहार और झारखंड के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को एक नया, बेहतर और सुरक्षित सफर का अनुभव मिलेगा.यह वोल्वो बस सेवा पटना से जमशेदपुर तक यात्रियों को एक आरामदायक और सुविधाजनक सफर का अनुभव देगी. बिहार से यहां के लोगों और इस राज्य से होकर गुजरने वाले दूसरे प्रदेश के लोगों के लिए यह महत्वपूर्ण पहल है हमारा सपना आज सरकार हो गया हम बिहार के लोगों को भी दूसरे राज्यों में स्लीपर एसी बसों से सुरक्षित यात्रा का आज सौगात देने में सफल हुए हैं इसके लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी सालों से सक्रिय रूप से लगे हुए थे और आज बिहार सरकार का बिहार की जनता का यह सपना पूरा हो गया.
परिवहन सचिव डॉ. संजय अग्रवाल ने बताया कि इस रूट पर यात्रियों को प्रीमियम बस सेवा देने के लिए यह पहल की गई है.बसें पटना से हजारीबाग और रांची होते हुए टाटा (जमशेदपुर) तक जाएंगी. प्रत्येक यात्री के लिए किराया ₹1200 तय किया गया है.यात्री ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से बस टिकट बुक कर सकते हैं. निगम के अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए टिकट काउंटर और डिजिटल प्लेटफॉर्म दोनों उपलब्ध कराए गए हैं.
स्लीपर वोल्वो बस में मिलेंगी ये सुविधाएँ
42 सीटों वाली फुली AC स्लीपर बस
हर सीट पर स्क्रीन और ऑनबोर्ड एंटरटेनमेंट सिस्टम
फ्री वाई-फाई और मोबाइल चार्जिंग पॉइंट
नरम तकिए और स्वच्छ कंबल की सुविधा
GPS ट्रैकिंग से बस की लाइव लोकेशन मिलेगी
हर बस में 2 प्रशिक्षित क्रू मेंबर यात्रियों की सहायता के लिए रहेंगे
यात्रा के दौरान स्नैक्स और पानी की बोतल मिलेगी