गोपालपुर थाना ने चार लूटेरों को पकड़ा!

फुलवारीशरीफ(अजित यादव): गोपालपुर पुलिस की लगातार नशे के सौदागरों और अपराधिक प्रवृती के लोगों के खिलाफ छापेमारी ने गोपालपुर थाना क्षेत्र के अपराधियों में दहशत का माहौल कायम कर रखा है। इस बीच 25 दिन पहले हुई बाइक सवार से लूट पाट के मामले में शामिल चार लूटेरो को लूट के समान के साथ पुलिस ने पटना के दीघा इलाक़े से गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार बदमाश पटना के कई थानों में लूट की वारदात को अंजाम दे चुके हैं । पुलिस टीम उनसे पूछताछ कर जेल भेजने की कार्रवाई में जुटी है बता दें कि पिछले 16 मार्च की रात्रि में गोपालपुर डीह पुलिया के पास चार अज्ञात अपराधीयो द्वारा परसा बाजार के ग्राम खपरैलचक के निवासी संजीत कुमार, से रात्रि 10:30 बजे होंडा शाइन मोटरसाइकिल, मोबाइल ,पर्स अन्य सभी सामान लूट लिया था।
इस लूट की सूचना जब गोपालपुर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार रंजन को हुई तब घटना की जांच में पुलिस जुट गई । महज 25 दिनों में ही इस घटना से संबंधित चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार अपराधियों में मंटू कुमार, गोलू कुमार ,अंकित कुमार, सुजीत कुमार है.

Advertisements

थाना प्रभारी अभिषेक कुमार रंजन से मिली जानकारी के अनुसार यह सभी पटना के ही रहने वाले हैं। इनके पास से लूटा हुआ होंडा शाइन मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद हुआ है। थाना प्रभारी ने कहा पकड़े गए चारों लड़कों का अपराधिक इतिहास रहा है । कुछ महीनों पहले दीघा थाना क्षेत्र में एक मछली व्यावसाई से पैसे लूटने में यह चारो जेल जा चुका है और हाल ही में जेल से छूट कर आया है।पुलिस ने तकनिकी अनुसंधान में दीघा इलाके से चारों बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है. अभिषेक कुमार रंजन ने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमारे क्षेत्र में दारू बेचने या किसी के द्वारा दबंगई या लूट पाठ करने वाले गुनाहगारों को छोड़ेंगे नहीं जो भी अपराधी पाए जाने पर उन पर कानूनी कार्रवाई किया जाएगा।

Related posts

नालंदा ज्ञान कुंभ में द टीचर्स फ्यूचर मेर्क्स के शिक्षकों को सम्मानित किया गया

फुलवारी में रियल स्टेट कारोबारी बिल्डर मो शब्बीर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या की आशंका

राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन