कोरोना ने प्यार में पागल आशिक को भी नही छोड़ा..!

फुलवारीशरीफ(अजित यादव): प्यार में पागल हुए आशिक को भी यह कोरोना बक्शने का नाम नही ले रहा है। एक ऐसा ही मामला पटना के शास्त्री नगर थाना से आ रहा है जहां एक प्रेमी को प्रेमिका के अपहरण के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजने के पहले जब कोरोना जांच कराने ले गयी तो कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट ने सबके सामने मुश्किलें खड़ी कर दी।।हालात कुछ इस तरह बिगड़े है कि कोरोना पॉजिटिव आशिक को न जेल में जगह मिली और न ही किसी कोविड अस्पताल या आइसोलेशन सेंटर में । अब पुलिस के सामने उस कोरोना पॉजिटिव आशिक को आइसोलेशन सेंटर में बेड दिलाने के इंतजाम में भारी फजीहत हो रही है। साथ मे कोरोना पॉजिटिव आशिक भी थाना कैम्पस में सबसे अलग थलग टहलने को मजबूर है । इस मामले को लेकर आशिक के साथ ही माशूका के परिजन भी परेशान है । बता दें कि प्रेमी और प्रेमिका दोनो अलग अलग मजहब के हैं.

Advertisements

बता दें कि शास्त्री नगर थाना क्षेत्र से प्रेम प्रसंग में फरार प्रेमी कोरोना पॉजिटिव निकला तो उसकी फजीहत और भी बढ़ गयी। हुआ यूं कि शास्त्री नगर थाना इलाके से कुछ दिन पहले दोनो फरार हुए थे । लड़की के परिजनों ने आशिक पर अपहरण का मामला दर्ज करा दिया । इसके बाद पुलिस ने आज प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। उसे जेल भेजने से पहले जब कोरोना टेस्ट कराया गया तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकल गयी । इसके बाद उसे जेल ने लेने से इनकार कर दिया । इतना ही नही मुसीबतें यहां और बढ़ गयी जब उसे किसी अस्प्ताल में भी जगह नही मिल पाई । अब कोरोना पॉजिटिव अशीक शास्त्री नगर थाना कैम्पस में ही टहल रहा है । इतना ही नही आशिक के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिलते ही प्रेमिका और उसके परिजन समेत उन पुलिसकर्मियों में भी हड़कम्प मच गया जो लोग उसके सम्पर्क में आये हैं। बता दें कि पटना में कोरोना के बढ़ते मरीजो की तादाद के चलते एम्स सहित कई बडे अस्पतालों में कोविड 19 मरीजो के इलाज के लिए सीट उपलब्ध नही हो पा रहा है। पुलिस प्रशासन के सामने कोरोना पॉजिटिव आशिक को रखने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ रहा है। जिस थाना में आशिक गिरफ्तार है अब वहां भी उसके आसपास कोई जाना नही चाहता है।

Related posts

बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय और इंडियन सोसाइटी ऑफ एनिमल जेनेटिक्स एंड ब्रीडिंग का दिवसीय अठारहवाँ वार्षिक अधिवेशन का समापन

बेऊर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ रजनीश कांत अब गरीब बच्चों को मुफ्त में पढ़ाएंगे

पटना औरंगाबाद नेशनल हाईवे होगा फोरलेन : रामकृपाल यादव