अररिया, रंजीत ठाकुर भरगामा थाना क्षेत्र में देसी कट्टे लेकर फोटो खिंचाना एक युवक के लिए भारी पड़ गया। युवक ने देसी कट्टे के साथ फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। देखते हीं देखते वो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सोशल मीडिया पर देसी कट्टा लिए फोटो वायरल होने के बाद भरगामा थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने चरैया गांव निवासी नीरज कुमार पासवान पिता सोनेलाल पासवान को उनके घर से सोमवार की देर शाम को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि उक्त युवक ने देसी कट्टे को अपने हाथ में लेकर फोटो खींचाने की बात स्वीकार की है।
जबकि उक्त युवक के घर की तलाशी में देसी कट्टा नहीं मिला। इस संदर्भ में भरगामा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें बताया गया है कि गुप्त सूचना के आलोक में चरैया गांव पहुंचकर छापेमारी करते हुए उक्त युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में अररिया जेल भेज दिया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि इस प्रकार देसी कट्टे के साथ फोटो खींचकर समाज में भय फैलाने की दृष्टि से फोटो पोस्ट करना एक संगेय अपराध है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व देसी कट्टा के साथ आरोपी लड़के ने फेसबुक प्रोफाइल पर फोटो और वीडियो पोस्ट किया था। उसी फोटो और वीडियो के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया है।