अररिया, रंजीत ठाकुर फुलकाहा थाना पुलिस ने आज शनिवार के सुबह समय करीब 7:30 बजे थाना क्षेत्र के तोप नवाबगंज गांव के प्राथमिक विद्यालय के समीप मोटरसाइकिल पर लदे अंग्रेजी शराब के साथ एक अभियुक्त को धरदबोचा। जप्त अंग्रेजी शराब 24.75 लीटर एवं टीभीएस मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन संख्या-बी आर 38 ए जे 6133 बताया है तो वहीं गिरफ्तार अभियुक्त नरपतगंज थाना क्षेत्र के नाथपुर वार्ड-06 निवासी तपेश कुमार यादव पिता तेजनारायण यादव है।
इस बाबत थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि नेपाल से अंग्रेजी शराब का एक बड़ी खेप तस्कर तोप नवाबगंज के रास्ते लेकर जाने वाला है। सूचना मिलते ही ए एस आई राजीव रंजन मल के नेतृत्व में पुलिस बल उक्त स्थल पर पहुंचकर तस्कर के आने का इंतजार करने लगा। कुछ ही देर बाद एक व्यक्ति मोटरसाइकिल लेकर पहुंच गया और पुलिस को देख भागने का प्रयास करने लगा । पुलिस बल ने तत्परता दिखाते हुए शराब के साथ उक्त तस्कर को धरदबोचा। जिसको गिरफ्तार कर थाना लाया जहाँ पूछताछ कर कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया है।