पूर्व विधायक रवि ज्योति बने नालंदा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष

नालंदा(राकेश): नालंदा बिहार प्रदेश कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी जिला अध्यक्षों की सूची में नालंदा जिला कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में राजगीर के पूर्व विधायक रवि ज्योति कुमार जी का मनोनयन होने पर निवर्तमान जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि रवि ज्योति कुमार जी को पूर्व से ही संगठन का अच्छा अनुभव रहा है उन्होंने बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास जी एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अखिलेश प्रसाद सिंह जी को भी इस मनोनयन के लिए बधाई दिया पूर्व में भी जब पार्टी के जिला चुनाव प्रभारी पुनीत दिक्षित आए थे उस समय भी जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में रवि ज्योति जी का नाम जिला अध्यक्ष की सूची के लिए कार्यकर्ताओं द्वारा लिया गया था

लेकिन उस समय रवि ज्योति के द्वारा इनकार किए जाने पर जितेंद्र प्रसाद सिंह जी का नाम का अनुमोदन स्वयं रवि ज्योति कुमार जी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं प्रखंड अध्यक्ष गणों ने जितेंद्र प्रसाद सिंह जी के नाम पर मुहर लगा दी थी लेकिन आलाकमान के द्वारा जो सूची जारी की गई उसमें रवि ज्योति जी का नाम जिला अध्यक्ष की सूची में आया है निवर्तमान जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा की रवि ज्योति को जिलाध्यक्ष बनने से पुरे जिले में हर्ष का माहौल व्याप्त है खासकर जिले के नौजवानों में कांग्रेस के प्रति एक उम्मीद जगी है कांग्रेस पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को मान सम्मान देती है उन्होंने कहा कि जब से रवि ज्योति कुमार जी ने कांग्रेस की सदस्यता ली है तब से लगातार उनकी ख्याति बढ़ती गई है

Advertisements

उन्हें बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रतिनिधि भी नियुक्त किया गया था आज उनके मनोनयन से जिले के कांग्रेसियों में खुशी का माहौल है कांग्रेस पार्टी के लोग एवं अन्य दलों के लोग भी उनके आवास पर जाकर उन्हें बधाई देने में लगे हैं जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से उपाध्यक्ष जितेंद्र प्प्रसाद सिंह उदय कुशवाहा नवप्रभात प्रशांत अजीत कुमार अमोद कुमार पाठक मो उष्मान गनी मोहम्मद जेड इस्लाम मुन्ना पांडे सर्वेंद्र कुमार राजीव रंजन कुमार महताब आलम गुड्डू राजीव कुमार संजू पांडे बबलू सिंह के अलावे सभी प्रखंड अध्यक्षों ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि रवि ज्योति जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी इस जिले में काफी सशक्त एवं मजबूत होगी एवं अपनी पुरानी खोई हुई प्रतिष्ठा पुनःप्राप्त करेगी ।निवर्तमान जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा की बहुत जल्द ही जिला कांग्रेस नालंदा की ओर से इनके अभिनंदन में एक बड़ा यादगार अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जाएगा ।

Related posts

जिला के 4 मार्शल आर्ट खिलाड़ियों को मिला खेल सम्मान

सन्देहहास्पद स्थिति में युवक का शव बरामद, स्वजन ने हत्या का लगाया आरोप

धर्म परिवर्तन कराने का मामला पकड़ा तूल, विरोध में उतरे संगठन