अररिया, रंजीत ठाकुर फुलकाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत भंगही पंचायत के पूर्व मुखिया शिवनारायण यादव के 40 वर्षीय पुत्र शशिकांत यादव का सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना रविवार के शाम 4:00 बजे की बताई जा रही है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार शशिकांत भंगही के डुमरिया गांव से अपने निज आवास भंगही बुलेट मोटरसाइकिल से आ रहा था कि अचानक बथनाहा वीरपुर मार्ग स्थित तीन माइल बजरंगबली मंदिर के समीप पिकअप वाहन से आमने सामने टकरा गया। टक्कर इतना जबरदस्त था कि मोटरसाइकिल का फरकच्चा उड़ गया। वहीं शशिकांत के सिर में चोट लग जाने से फट गया तथा सड़क पर गिर गया। आनन-फानन में स्थानीय ग्रामीणों ने शशिकांत को घायल अवस्था में उपचार के लिए नेपाल के अस्पताल में ले गया जहां उपचार के बाद शशिकांत की मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही क्षेत्र के शुभचिंतकों का मृतक के निवास पर भीड़ लग गया। वहीं फुलकाहा थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद आज सोमवार को परिजन को सौंप दिया।
शशिकांत अपने पीछे पत्नी सहित दो पुत्र छोड़ चले गए। बड़े पुत्र का उम्र 15 वर्ष तो छोटे का उम्र 12 वर्ष बताया जा रहा है। वहीं इस घटना के बाद से माता-पिता सहित पत्नी पुत्र बदहवास है।
वहीं परिजनों को सांत्वना देने क्षेत्र के जनप्रतिनिधि बुद्धिजीवी लोगों का तांता लगा हुआ है। लोग कहते हैं शशिकांत एक मिलनसार समाज सेवी युवा हर दिल में बसने वाले व्यक्ति था।