मत्स्य पालन को बढ़ावा देने पर जोर

फुलवारी, (न्यूज़ क्राइम 24) बिहार में मत्स्य क्षेत्र के विकास और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर निदेशक मत्स्य, बिहार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न जिलों में चल रही राज्य एवं केंद्र प्रायोजित मत्स्य योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई।यह बैठक नया सचिवालय, पटना स्थित कार्यालय कक्ष में हुई, जिसमें बक्सर, जहानाबाद, वैशाली, कैमूर, शेखपुरा, मुजफ्फरपुर एवं पश्चिम चंपारण में चल रही राज्य एवं केंद्र प्रायोजित मत्स्य योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23, 2023-24 एवं 2024-25 में राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई ।

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत तालाब निर्माण और अन्य परियोजनाओं की समीक्षा हुई, जिसमें बजट के समय पर उपयोग और लाभुकों को शीघ्र अनुदान देने के निर्देश दिए गए। सात-निश्चय पार्ट-2 और मुख्यमंत्री समेकित चौर विकास योजना के तहत भी तालाब निर्माण की प्रगति पर चर्चा हुई।बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत चल रही विभिन्न परियोजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई।

निदेशक मत्स्य ने अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बैठक में मत्स्य पालन को आधुनिक तकनीक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से बढ़ावा देने पर जोर दिया गया, जिससे बिहार इस क्षेत्र में अग्रणी राज्य बन सके। कार्यों की उपलब्धि के क्रम में प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तहत बक्सर जिला में कुल 3.97 हेक्टेयर, जहानाबाद जिला में कुल 12 हेक्टेयर, वैशाली में कुल 89.32 हेक्टेयर, कैमूर में कुल 24.95 हेक्टेयर, शेखपुरा में कुल 18.44 हेक्टेयर, मुजफ्फरपुर में कुल 20.हेक्टेयर एवं प0 चम्पारण में कुल 36.55 हेक्टेयर में नया तालाब, रियरिंग तालाब का निर्माण कार्य एवं उन्नत इन्पुट योजना का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

Advertisements

राज्य योजना अंतर्गत संचालित सात-निश्चय-पार्ट-2, मुख्यमंत्री समेकित चौर विकास योजना के अंतर्गत वैशाली जिला में 50.45 हेक्टेयर, मुजफ्फरपुर में कुल 77.27 हेक्टेयर एवं प0 चम्पारण में कुल 28.83 हेक्टेयर में तालाब निर्माण पूर्ण कर लिया गया है।

सात-निश्चय-2 अंर्तगत पठारी क्षेत्र में तालाब निर्माण आधारित मत्स्य पालन की योजना अंतर्गत कैमूर में कुल 7.50 हेक्टेयर तालाब का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है।

इस महत्वपूर्ण बैठक में बक्सर, जहानाबाद, वैशाली, कैमूर, शेखपुरा, मुजफ्फरपुर एवं पश्चिम चंपारण के जिला मत्स्य पदाधिकारी, उप निदेशक , मत्स्य प्रसार पदाधिकारी, मत्स्य विकास पदाधिकारी, परियोजना समन्वयक एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

रोजगार देने में बिहार अव्वल, कम हो रहा पलायन

मीठापुर परसा एलिवेटेड के बीच आ रहे स्वर्गीय राम गोविंद सिंह स्मारक को स्थानांतरित किया जाएगा

नन्हे रोजेदारों में भी रोजा रखने को लेकर उत्साह का माहौल