फारबिसगंज अवर निबंधक पदाधिकारी ने निजी विद्यालयों का किया जांच

अररिया, रंजीत ठाकुर निजी विद्यालयों का जांच फारबिसगंज अवर निबंधक पदाधिकारी आलोक रंजन के द्वारा किया गया । उन्होंने सर्वप्रथम प्रस्वीकृत मध्य विद्यालय कोशी शिविर बथनाहा का निरीक्षण किया जहां उन्होंने छात्रों की उपस्थिति पंजी , नामांकन पंजी तथा 25 प्रतिशत कोटे के तहत नामांकित बच्चों की जानकारी ली । वहीं उन्होंने उपस्थित बच्चों तथा अभिभावकों से भी पूछताछ किया । बच्चों के अभिभावकों से पोशाक तथा पुस्तक के संबंध में जानकारी लिया ।

Advertisements

उन्होंने जांच के क्रम में बताया कि जिला पदाधिकारी अररिया के पत्रांक _ 247 ,दिनांक – 19 फरवरी 2025 के आलोक में जांच किया गया है । वहीं जांच के पश्चात उन्होंने प्रवीकृत कन्या मध्य विद्यालय कोशी शिविर बथनाहा का भी निरीक्षण किया । उन्होंने कहा कि जांच प्रतिवेदन जिला पदाधिकारी अररिया को सौप दिया जाएगा। उन्होंने दोनों विद्यालयों का क्रियाकलाप को संतोषप्रद बताया तथा कहा कि विद्यालय में नामांकित बच्चों का सभी लेखाजोखा विधिवत रूप से संधारित कर रखा गया है । बथनाहा में जांच के पश्चात वे अन्य विद्यालयों में जांच के लिए चले गए ।उक्त मौके पर दोनों विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुभाष कुमार तथा गिरिजानंद साह के अलावे शिक्षक मौजूद थे ।

Related posts

रोजगार देने में बिहार अव्वल, कम हो रहा पलायन

मीठापुर परसा एलिवेटेड के बीच आ रहे स्वर्गीय राम गोविंद सिंह स्मारक को स्थानांतरित किया जाएगा

नन्हे रोजेदारों में भी रोजा रखने को लेकर उत्साह का माहौल