पाँच अपराधी को एक पिस्टल, दो जिन्दा कारतूस और दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया!

पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): आलमगंज थाना की पुलिस ने अलग- अलग इलाके से पाँच अपराधी को एक पिस्टल ,दो जिन्दा कारतूस और दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया हैं।साथ ही बाइक को भी जप्त किया गया। पुलिस ने बताया कि गस्ती के दौरान बजरंगपुरी इलाके में बाइक सवार दो संदिग्ध को देखा गया।जहाँ पुलिस ने बाइक सवार को रोकने की कोशिश की पर दोनो भागने लगे, पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए पीछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने तलाशी के दौरान उसके पास से एक पिस्टल , दो जिन्दा कारतूस और दो मोबाइल को बरामद किया गया है। पुलिस दोनो अपराधी की पहचान सादिकपुर का रहने वाला अमन उर्फ एम टी और दूसरा प्रिंस के रूप में किया।ये दोनों पेशेवर अपराधी है और पूर्व में भी लूट मामले में जेल जा चुका है। वही दूसरा टेंट का सामान चोरी करने वाले दो लोग और शराब पी कर हंगामा करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी गिरफ्तार अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Advertisements

Related posts

केंद्र सरकार के खिलाफ संपतचक महागठबंधन ने दिया धरना

श्री श्याम अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव, भजनों पर जमकर झूमे श्रद्धालु

ऊर्जा मंत्री का पुतला दहन कर विरोध जताया