पटना, न्यूज़ क्राइम 24। रेलवे में कम वैकेंसी निकलने को लेकर पटना सहित राज्य के कई जिलों में पिछले दो दिनों से हंगामा हो रहा है. मंगलवार को पटना में भी अभ्यर्थियों ने घंटों प्रदर्शन किया। वहीं पटना जिला प्रशासन ने प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर लगाम लगाने की कोशिश की है। पटना जिला प्रशासन की ओर से धारा 144 लगा दिया गया है। यह धारा पटना सदर और पटना सिटी अनुमंडल में लागू रहेगा। यानी अब एक साथ कई लोगों का खड़ा होना अपराध माना जाएगा।
वहीं इसको लेकर पटना जंक्शन पर रेल पुलिस अधीक्षक पटना एवं आरपीएफ कमांडेंट, नगर पुलिस अधीक्षक पटना एवं पटना जिला प्रशासन तथा रेलवे के वरिय पदाधिकारी के साथ एक समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक में संयुक्त रूप से छात्रों से अपील की गई कि वह सरकारी संपत्ति का नुकसान ना पहुंचाएं तथा किसी के बहकावे में नहीं आए।