होटल में सेक्स रैकेट का खुलासा, नशे की हालत में 4 नेपाली युवती समेत 9 गिरफ्तार!

नालंदा, (राकेश) नालंदा बिहार थाना पुलिस ने मंगलवार की रात खंदकपर स्थित होटल मंगलम में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का खुलासा किया। होटल के तीन कमरे से आपतिजनक हालत में चार युवतियां व पांच युवकों को पकड़ा गया। सभी नशे में धुत हो रंगरेलियां मना रहे थे। कमरे से 1.75 लीटर अंग्रेजी शराब व दो खाली बोतल बरामद हुई। गिरफ्तार युवतियों में एक फिरोजपुर जबकि, तीन नेपाल निवासी है। नेपाल निवासी युवतियां थिएटर में काम करती थी। गिरफ्तार युवकों में नालंदा थाना क्षेत्र के मछलडीहा गांव निवासी श्रीपासवान का पुत्र आशीष रंजन, लहेरी थाना क्षेत्र के मथुरिया मोहल्ला निवासी सन्नी कुमार, दीपनगर थाना क्षेत्र के दरोगा बिगहा निवासी शशिभूषण प्रसाद का पुत्र आशुतोष सोलंकी, नगर थाना क्षेत्र के महलपर निवासी अशोक पासवान का पुत्र नीरज कुमार और नीमगंज निवासी मुन्ना यादव का पुत्र सूरज कुमार शामिल है।

Advertisements
Advertisements

शराब बरामद होने पर पुलिस होटल का कमरा नम्बर 201, 202 और 101 को सील कर दी। थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर रात करीब 11 बजे छापेमारी की गई। होटल के तीन कमरा से चार युवती और पांच युवकों को आपतिजनक हालत में पकड़ा गया। जांच से पुष्टि हुई की सभी नशे में थे। कमरे से शराब बरामद हुई। जिसके बाद होटल का तीन कमरा सील कर दिया गया। केस दर्ज कर सभी को न्यायालय के सुपुर्द किया जाएगा।

Related posts

ऑपरेशन मुस्कान : पटना रेल पुलिस ने 101 लोगों के मोबाइल खोजकर लौटाए

तख्त पटना साहिब कमेटी ने डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की

परिवार नियोजन के दौरान महिला बंध्याकरण सुविधा उपलब्ध कराने में राज्य में चौथे स्थान पर रहा पूर्णिया