औरंगाबाद(प्रमोद कुमार सिंह): अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा का चुनाव कल किया जाएगा। जो की यह ऐतिहासिक चुनाव कल दिनांक 19 फरवरी 2023 को मुख्य चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार एवं सुरेंद्र प्रसाद के देखरेख में औरंगाबाद जिला में जिला महासभा, प्रखंड महासभा एवं सभी नगर सभा का चुनाव मत पत्र के द्वारा वोट करवा कर कीया जायेगा.
इसके लिए जारसंध भवन तेलिया पोखर औरंगाबाद में पूरी तैयारी कर लि गई हैँ और सभी प्रखंड का अलग अलग बूथ बनाया गया हैँ। जिसमे पुरे जिला से लगभग 5000 लोग के भाग लेने की संभावना हैँ। कल के कार्यक्रम के रूप रेखा तैयार कर लिया गया हैँ जो इस प्रकार हैँ प्रातः 10 बजे – प्रत्याशी की घोषणा के उपरांत वोट प्रारम्भ किया जायेगा जो 2 बजे तक होगा।
फिर उसके बाद 2-3 बजे तक लंच होगा। और 3-4 बजे तक काउंटिंग किया जायेगा एवं निर्वाचित पदाधिकारियों की घोसणा कर सर्टिफिकेट दिया जायेगा। उसके उपरांत 4 बजे से होली मिलन समारोह कर कार्यक्रम की समाप्ति किया जायेगा। यह जानकारी मुख्य चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार के द्वारा दी गई है।