मुख्य पूर्वी कोसी कजला साइफन आरडी 121के समीप एक 48 वर्षीय युवक पानी में डूबा


अररिया(रंजीत ठाकुर): नरपतगंज अंचल एवं थाना अंतर्गत पोसदाहा पंचायत, ग्राम पुलहा,वार्ड 13 निवासी स्वर्गीय अर्जुन दास के 48 वर्षीय पुत्र परमेश्वर सरबरिया आज शनिवार के करीब 11:00 मुख्य पूर्वी कोसी कजला साइफन आर डी 121 के समीप छोटे पुल से पैदल पार करने के क्रम में फिसल कर पानी में गिर गया। युवक के गिरते ही उपस्थित लोगों में अफरा-तफरी मच गया।

देखते-देखते ग्रामीणों का भीड़ इकट्ठा हो गया, वहीं स्थानीय लोगों ने उक्त युवक को पानी में खोजने का काफी प्रयास किया, परंतु नहीं मिलने पर घटना की सूचना अंचल पदाधिकारी नरपतगंज एवं थाना अध्यक्ष बथनाहा तथा नरपतगंज को दिया गया। सूचना पाते ही अंचल निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह ने एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर कई घंटों तक खोजबीन किया गया परंतु युवक का कहीं पता नहीं चल पाया।

Advertisements

शाम तक एसडीआरएफ़ की टीम एवं स्थानीय लोगों के द्वारा काफी खोजने के बावजूद भी युवक नहीं मिल पाया है। अंचल निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि कल फिर युवक को खोजने का प्रयास किया जाएगा। वहीं मौके पर थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार पुलिस बल के साथ शाम तक मौजूद रहे।

Related posts

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व और भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने अन्य नेताओं के साथ पूर्णिया में सुनी प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’

राजनीति सत्ता भोग के लिए नहीं बल्कि जनता की सेवा के लिए हैं : रंजीत प्रभाकर यादव   

संत गाडगे जी महाराज का विचार हम सभी के लिए अनुकरणीय है : तेजस्वी प्रसाद यादव