मेयर पद के उम्मीदवार को शैक्षणिक योग्यता निर्धारण हो : राम जी योगेश

पटनासिटी(रॉबिन राज, न्यूज़ क्राइम 24): शिक्षा प्राप्त करने के बाद एक शिक्षित नागरिक ही समाज को बदल सकता है, समाज को बेहतर रास्ते पर ले जाने का काम करता है। लेकिन जो अशिक्षित होते है उनको किसी भी ज्ञान के बारे में जानकारी नही होती है और ऐसे लोगों को अगर एक छोटी सी भी जिम्मेदारी दे दी जाए तो वो उस जिम्मेदारी को सही ढंग से नही निभा पाएंगे। उस कार्य को करने की तो दूर की बात समझने में ही समय निकल जाएगा और वो पद उसके लिए केवल एक पद बनकर ही रह जाएगा। इसलिए शिक्षित नागरिक ही सभ्य समाज का निर्माण कर सकता है। इन्ही सब चीजों को देखते हुए राम जी योगेश ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि मेयर पद के उम्मीदवार को शैक्षणिक योग्यता निर्धारण हो तभी समाज का विकास सही ढंग से हो पायेगा।

रविवार को मेयर पद के उम्मीदवार को शैक्षणिक योग्यता निर्धारण को लेकर जंगली प्रसाद लेन स्थित डीएसएस कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष राम जी योगेश की अध्यक्षता में एक महत्पूर्ण बैठक हुई है। इसमे डीएसएस के सक्रिय पदाधिकारी एवं समाजसेवीगण शामिल होकर सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि मेयर जैसे महत्वपूर्ण पद के उम्मीदवारी के लिए शैक्षणिक योग्यता का निर्धारण होना चाहिए क्योंकि यह एक महत्वपूर्ण एवं सम्मानित पद है और मेयर नगर का प्रथम नागरिक होता है खासकर राजधानी की बात की जाए तो पटना मेयर पद बेहद महत्वपूर्ण है इसलिए राज्य सरकार इस पद पर उम्मीदवार को शैक्षणिक योग्यता निर्धारित करें ताकि पढ़ा लिखा शैक्षणिक व्यक्ति ही मेयर पद को प्राप्त कर सके। वहीं संस्था के सदस्यों ने इस संबंध में सरकार एवं चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपकर मांग रखने की बात भी कही है।

Advertisements

इस अवसर पर संघ के राष्ट्रीय महासचिव अंजू सिंह, प्रमोद मिश्रा, दिलीप यादव, मुन्ना यादव, विनोद चंद्रवंशी, पप्पू कुमार, कमलेश त्रिपाठी, संतोष द्विवेदी, प्रमोद कुमार, पंकज कुमार, निशांत चंद्रा, निलेश सिंह, संजय यादव, सोनम सिंह, आंचल सिंह, रेखा देवी, बबली खातून आदि इस मौके पर मौजूद थे।

Related posts

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

श्री श्याम मंदिर में हुआ होली रंगोत्सव, शाम में इत्र और फूलों की होली खेली जाएगी

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन