नालंदा(राकेश): दीपनगर थाना क्षेत्र के पांचौड़ी गांव में एक दामाद ने ससुराल में घुसकर अपने सहयोगियों के साथ मिलकर मारपीट की वारदात को अंजाम दिया। इस संबंध में बताया जाता है कि पत्नी किरण कुमारी ने बताया कि हमारी शादी दीपनगर थाना क्षेत्र के तारपर लखरमा गांव में मुकेश कुमार से हुई थी बेटी पैदा होने पर पति के द्वारा हमारे परिजनों से बच्ची के भरण पोषण के लिए 10 लाख रुपए की मांग करने लगे गरीबी के कारण मांग पूरा नहीं किए जाने पर हमारा पति 20 से 30 बदमाशों लोग के साथ हमारे घर में घुस आए और 1,50000 लाख नगदी और जेवरात समेत 5 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया बा लाठी डंडे से मारपीट कर हमारी मां अंजू देवी,पिता रविंद्र प्रसाद, और हमारे भाई सूरज कुमार, और अभिजीत कुमार, साथ मारपीट की वारदात को अंजाम दियाl दीपनगर थाना अध्यक्ष मुस्ताक अहमद ने बताया के दोनों पक्ष के लोगों ने आवेदन लिया है मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई है