ECL कर्मी से 50,000 रूपए की छिनतई, जांच में जुटी पुलिस!

धनबाद: जिले में चोरी, लूट, हत्या के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. ताजा मामला, जिले के निरसा के कुमारधुबी हनुमान मंदिर के पास का है. जहां फल दुकान से फल खरीदने गए मोहलबना कालीमाटी निवासी भागीरथ राय का पैसों से भरा बैग उच्चक्के लेकर फरार हो गए. घटना के बाद भुक्तभोगी ने मामले की शिकायत कुमारधुबी ओपी में दर्ज कराई है.

सब्जी खरीदने के दौरान हुई घटना

भुक्तभोगी ने बताया कि वह ईसीएल कर्मी है और एसबीआई कुमारधुबी शाखा से वेतन के पचास हजार रूपये निकाल कर जा रहा था. इसी दौरान रुपए और जरूरी कागजात थैले में रखकर वह अपने मोपेड से कुमारधुबी बाजार सब्जी और फल खरीदने के लिए रुका. मोपेड खड़ा करके वह फल खरीदने के आगे बढ़ा ही था कि उचक्के मोपेड से थैला लेकर फरार हो गए.

Advertisements

जांच में जुटी पुलिस

मामले के बारे में जानकारी देते हुए निरसा एसडीपीओ विजय कुशवाहा ने कहा कि मोपेड में रूपयों से भरा बैग टंगा हुआ था, जिसे लेकर उचक्के फरार हुए हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि जब भी पैसा लेकर चलें, तो सुरक्षित तरीके से चलें. साथ ही मामले की जांच पड़ताल में भी जुटे हैं।

Related posts

पटना विश्वविद्यालय की शतरंज टीम ने इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में मारी बाजी

पटना में ठंड से बच्चों के स्वास्थ्य पर असर, स्कूलों में समय सीमा तय

जिला प्रशासन के आदेश कि धज्जियां, भारी वाहनों का बेरोकटोक़ आवाजाही है जारी!