इंडस्ट्री कोलियरी में दिल दहलाने का मामला, महिला हुई जमींदोज!

धनबाद: झरिया में एक महिला जिंदा जमीन में समा गई है। महिला शुक्रवार की सुबह शौच के लिए अपने घर से निकली थी। इसी बीच रास्ते मे अचानक तेज आवाज के साथ उसके पाँव के नीचे की जमीन फट गई और महिला उसमे जिंदा समा गई। अचानक बने उस गोफ से भारी मात्रा में गैस का रिसाव हो रहा है। वहीं घटना से गुस्साए लोगों ने स्थानीय सड़क को जाम कर दिया है और घटना स्थल पर तत्काल राहत कार्य शुरू करने की मांग करने लगे। जिसके बाद घटना स्थल पर प्रशासन की तरफ से राहत कार्य शुरू कर दिया गया है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह झरिया के बस्ताकोला स्थित इंडस्ट्री कोलियरी के समीप रहने वाली एक 35 वर्षीय महिला कल्याणी देवी शौच के लिए जा रही थी। इसी बीच अचानक जमीन में गोफ बन गया और महिला उसमे समा गई। घटना की सूचना पर मौके पर जमा हुई लोगों की भीड़ और महिला के परिजनों ने रस्सियों के सहारे महिला को उस गोफ से निकालने का भरसक प्रयास किया, लेकिन वो इसमे सफल न हो सके। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने बस्ताकोला के समीप धनबाद-झरिया मुख्य मार्ग को जाम कर प्रशासन से घटना स्थल पर राहत कार्य शुरू करने की मांग करने लगे
घटना की सूचना पाते ही भाजपा नेत्री रागिनी सिंह अपने समर्थकों संग घटना स्थल पर पहुंच गईं। रागिनी सिंह ने गोफ में फंसी महिला को बाहर निकलवाने के लिए प्रयास कर मौके पर रेस्क्यू कार्य शुरू करवा दिया है। इस कार्य मे JCB लगवाया गया है, भाजपा नेत्री रागिनी सिंह वहीं कैम्प कर राहत कार्य की निगरानी कर रही है।

Advertisements

वहीं गोफ से भारी मात्रा में जहरीले गैस का रिसाव हो रहा है। साथ ही उस इलाके में कभी भी बड़े हिस्से में जमीन दोज की घटना हो सकती है। लोगों की माने तो जिस वक्त महिला गोफ में गिरी थी उस वक्त वह जिंदा थी और मदद के लिए चीख रही थी। लेकिन स्थानीय लोगों द्वारा गोफ में रस्सी फेंक महिला को निकालने के प्रयास के बाद से महिला की आवाज आनी बंद हो गई है. बात दें कि झरिया के बड़े हिस्से में जमीन के निचे आग लगी हुई है। जो कई दशकों से यूं ही धधक रही है। जिससे इसके आसपास के इलाके में अक्सर इस तरह की जमींदोज होने की घटना घटती रहती है।

Related posts

पटना विश्वविद्यालय की शतरंज टीम ने इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में मारी बाजी

पटना में ठंड से बच्चों के स्वास्थ्य पर असर, स्कूलों में समय सीमा तय

जिला प्रशासन के आदेश कि धज्जियां, भारी वाहनों का बेरोकटोक़ आवाजाही है जारी!