ढाई लाख के शराब के साथ चालक व उपचालक गिरफ्तार, तस्कर फरार

जमुई(मो० अंजुम आलम): उत्पाद विभाग की टीम ने एक बार फिर अवैध शराब की बड़ी खेप को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। इस बार उत्पाद विभाग की टीम ने चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के बामदह के समीप से दो सेंट्रो कार सहित 856 बोतल यानि 202 लीटर विदेशी शराब को जब्त किया है। साथ ही मौके पर एक वाहन के चालक व उपचालक को गिरफ्तार किया गया है। जबकि दूसरे वाहन का चालक व तस्कर भागने में कामयाब रहा। गिरफ्तार चालक की पहचान मधुबनी जिले के बिसफी थाना अंतर्गत रघौल निवासी रंजन कुमार और उपचालक सोनु कुमार मंडल के रूप में हुई है। उत्पाद अधीक्षक संजीव कुमार ठाकुर ने बताया कि बामदह के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.

इस दौरान एक सेंट्रो कार की तालाशी ली गई। जिसमें विभिन्न ब्रांड के 448 बोतल यानि 105 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। साथ ही चालक व उपचालक को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान दूसरे सेंट्रो कार को छोड़कर चालक व तस्कर फरार हो गया। जिससे 408 बोतल यानि 97 लीटर शराब बरामद किया गया है।शराब की खेप झारखंड से जमुई की रास्ते ले जाई जा रही थी। फिलहाल गिरफ्तार चालक व उपचालक से पूछ ताछ की जा रही है। कागजी प्रक्रिया के बाद उसे जेल भेजा जाएगा.

Advertisements

वहीं वाहन चेकिंग अभियान में उत्पाद इंस्पेक्टर सुभाष कुमार, सब इंस्पेक्टर राजा बाबू, एसआई मु. दिलदार अंसारी, सहायक अवर निरीक्षक मधुसूदन यादव,सिमरन भारती, उत्पाद सिपाही अजय कुमार, जितेंद्र कुमार, सुनील कुमार, विकास, मु. मंजर हुसैन, रामकैलाश महतो, पूजा कुमारी और रूबी खातून मौजूद थे।

Related posts

फुलवारी में प्रतिबंध के बावजूद डीजे की धुन पर प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

परिवार नियोजन कार्यक्रम की सफलता को लेकर कर्मियों को दिया गया जरूरी प्रशिक्षण

बच्चों की अच्छी शिक्षा राष्ट्र निर्माण का आधार : नंदकिशोर