तलवाड़ा(प्रवीन सोहल): आज नगर कौंसल के अधीन कार्यरत सफाई सेवकों ने अपनी जायज मांगो के पक्ष में प्रदर्शन किया। प्रधान चमन लाल ने बताया कि हम शहर में ईमानदारी से अपनी ड्यूटी करते है पर कुछ लोग हम पर आरोप लगाते है कि काम सही नहीं हो रहा ,हम दिन में दो वार कूड़े की गाड़ियों,ट्रालियों को उठाते है पर हमें सरकार की तरफ से कोई सुविधा नहीं मिलती है।
हमारी मांग है कि हमें पक्का किया जाये,दस लाख का बीमा किया जाये। हमें वेतन डीसी रेट पर मिलना चाहिए। काम करते वक्त चोट लगने पर हमें कोई मेडिकल सुविधा नहीं मिलती।
इसी दौरान नगर कौंसल के ईओ मदन सिंह का कहना है कि उन्होंने एक दिन पहले की चार्ज संभाला है सफाई सेवकों की समस्या तथा प्रदर्शन की जानकारी नहीं है इन से मिलकर समस्या का समाधान करेंगे| इसी दौरान सफाई सेवक यूनियन के नेताओं चमन लाल,साहिल मल्होत्रा,बिक्की आदि ने कहा कि हमें हमारा बनता हक़ मिलना चाहिए।