फूलवारीशरीफ(अजीत यादव): बुधवार को नगर परिषद का वर्ष का अंतिम बैठक किया गया ।इस बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष आफ़ताब आलम ने किया । बैठक में फुलवारीशरीफ विधयाक गोपाल रविदास के साथ सभी 28 वार्ड के वार्ड सदस्य शामिल हुए।
अध्यक्ष आफ़ताब आलम ने बताया की वार्षिक बोर्ड की बैठक में कई निर्णय लिए गए हैं। जिनमें नगर निकाय का टैक्स का अपडेट और प्रभावी रूप से लागू करना । टैक्स वसूली की समीक्षा किया जाएगा । टैक्स के लिए एक एजेंसी के माध्यम से टैक्स की वसूली कराया जाएगा । इसके अलावा डेंगू के खिलाफ एंटी लार्वा छिड़काव और विशेष व्यवस्था किया जाएगा । जल जीवन हरियाली के मुद्दे को लेकर 23 योजना स्वीकृत किया गया, जिसमें 18 कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी के आदेशानुसार खानकाह के पोखर व कुआं का सौंदर्यीकरण किया जाए । इसके अलावे चुनौती कुआ का सफाई करवाना है ।शहर में अतिक्रमण हटाया जाएगा।