राम कृष्ण नगर थाना में होली को लेकर शांति समिति की बैठक

फुलवारी शरीफ, अजित मंगलवार को पटना के रामकृष्ण नगर थाना में पुलिस और पब्लिक के बीच सौहार्द पूर्ण माहौल देखा गया. दरअसल थाना में होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक में पहुंचे लोगों ने थाना अध्यक्ष और अन्य पुलिसकर्मियों के साथ रंग अबीर लगाकर शांतिपूर्वक होली खेली और लोगों से इसी तरह शांतिपूर्वक होली खेलने का अपील किया. लोगों को संदेश दिया गया कि पुलिस को पूरा सहयोग करें और शांति और सौहार्द के माहौल में होली का त्यौहार मनाया जाए.

Advertisements

थाना अध्यक्ष राम अवधेश सिंह ने बताया कि बैठक में उपस्थित लोगों से होली का त्योहार शांति पूर्वक हर्सोउल्लास के साथ मनाने का आग्रह किया गया. पर्व पर हुड़दंग मचाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होने कहा कि शराब को लेकर सतर्क रहना है. ब्रेथ एनलाईज़र मशीन के साथ जगह जगह सड़क पर चेकिंग लगाने का आदेश है. किसी भी तरह की सूचना मिले या असामाजिक गतिविधि करते हुए कुछ लोगों के बारे में जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को खबर करें.

Related posts

भामाशाह ट्रस्ट भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन

चुल्हाई तेली के पोते को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने शाॅल एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया : राजद

एसएसबी ने लगाया निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर