भाकपा माले प्रखंड कमेटी की बैठक में हुआ निर्णय

फुलवारी शरीफ़, अजित यादव.फुलवारी प्रखंड के खडीहा में हुई भाकपा माले की बैठक में अखील भारतीय किसान महा सभा ट्रेड यूनियन खेग्रामस के संयुक्त तत्वाधान में 26 नवंबर को पटना जिला अधिकारी के समक्ष चेतावनी प्रदर्शन को सफल बनाने व 28 को जीवीका समुह के कर्ज माफी समुह को बिना ब्याज कर्ज देने व मानदेय के सवाल पर मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए जन जागरूकता पर काम करने का निर्णय लिया गया.
इस बैठक में वरिष्ठ नेता शरीफ मांझी के मार्गदर्शन में न्याय यात्रा की सफलता व हक दो वादा निभाओ कार्यक्रम की समीक्षा की गई. शरीफ मांझी ने कहा कि बिहार में डवल इंजन के के सरकार में हत्या लुट घटना लगातार बढ़ रहा है.फुलवारी में भी घटनाएं बढ रही है. प्रशासन कान में तेल डालकर सो गया है. पुलिस के डर नाम के कोई चीज नही बचा है.

बैठक की अध्यक्षता करते हुए गुरुदेव दास प्रखंड सचिव ने कहा कि पार्टी में सदस्यों की संख्या को बढ़ाने के लिए जन जागरूकता के साथ आम गरीब गुरबा मजदूरों को जोड़ने के अभियान को तेज किया जाएगा.

Advertisements

बैठक में साधु शरन प्रसाद देवी लाल पासवान अनील कुमार चंद्र वंशी सोनी देवी राजनीति देवी मंटु साह भोला चौधरी जन्मे जय ललीन पासवान सहीत दर्जनों लोग सामील थे.

Related posts

पटना शहरी क्षेत्र में यातायात प्रबंधन, अतिक्रमण उन्मूलन अभियान तथा परिवहन व्यवस्था को सुरक्षित, व्यवस्थित एवं जाम-मुक्त बनाने हेतु बैठक हुई

नम आंखों से दी गई मां सरस्वती को विदाई, किया गया प्रतिमा का विसर्जन

विश्व कैंसर दिवस के मौके पर 04 से 10 फरवरी तक संचालित होगा विशेष जागरूकता अभियान