पीपापुल के समीप मिला एक अज्ञात महिला का शव..!

बलिया(संजय कुमार तिवारी): सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के खरीद स्थित दरौली पीपा पुल के उतरी नाके के पास शुक्रवार को सायंकाल एक अज्ञात महिला का शव पीपा पुल के पास रेत पर पाया गया।जिसकी सूचना ग्रामीणों ने थाना सिकंदरपुर को दिया सिकंदरपुर थाने के एस एच ओ बालमुकुंद मिश्रा एवं हल्का क्षेत्र के उपनिरीक्षक सागर कुमार रंगु अपने मय हमराहियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना करते हुए लाश को अपने कब्जे में लेकर बलिया पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।थाना अध्यक्ष सिकन्दरपुर बालमुकुंद मिश्रा ने बताया है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

Advertisements

किंतु 72 घंटे तक लाश को सुरक्षित रखा जाएगा ताकि उसका पहचान कराया जा सके उक्त महिला के नें अपनें शरीर पर फूलदार समीज एवं कत्थई रंग का हाई नेक स्वेटर तथा एक फूल स्वेटर (बटन वाला) पहनी हुई थी. शरीर के निचले हिस्से में कोई कपड़ा नहीं था क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है लोगों से थाना अध्यक्ष ने अपील किया है कि उक्त महिला की फोटो देखकर यदि कोई पहचान करता है तो उसकी सूचना तत्काल थाने पर दे।

Advertisements

Related posts

आरिफ मोहम्मद खान होंगे बिहार के नए राज्यपाल

फुलकाहा पुलिस ने अभियान चलाकर अलग-अलग कांड में संलिप्त चार वारंटी को किया गिरफ्तार, चोरी का एक बाइक भी जप्त!

ऑटो सवार बदमाशों ने महिला से लूटे 3 लाख के जेवरात