अररिया, रंजीत ठाकुर भरगामा प्रखंड क्षेत्र के सिमरबनी पंचायत के आदर्श मध्य विद्यालय सिमरबनी में मनरेगा के तहत तकरीबन साढ़े चार लाख की लागत से निर्मित बच्चों के लिए बनाए गए बास्केटबॉल कोर्ट का उद्घाटन शनिवार को डीडीसी रोजी कुमारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सभी को मिलकर नौजवान वर्ग को खेल की ओर उत्साहित करना होगा ताकि नौजवान वर्ग नशे जैसी बीमारी से दूर रह सकें। उन्होंने कहा कि आज के समय में लड़कियां अपनी मेहनत व लगन से हर क्षेत्र में अव्वल आ रही है। इसलिए लड़कियों को पढाई के साथ-साथ खेल व अन्य गतिविधियों में भी हिस्सा लेना चाहिए। इस मौके पर मुखिया मुन्नी देवी ने कहा कि बास्केटबॉल कोर्ट नहीं होने से ग्रामीण क्षेत्र में छिपी प्रतिभा सामने नहीं आ पाती थी। सिमरबनी गांव में बास्केटबॉल कोर्ट बनने से खिलाड़ियों को तैयारी करने में सुविधा होगी।
इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए जिप सदस्य किरण देवी ने कहा की बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए जितना शिक्षा की आवश्यकता है,उतना हीं खेल भी महत्वपूर्ण है। यह कोर्ट न केवल बच्चों के खेल कौशल को बढ़ावा देगा,बल्कि उन्हें स्वस्थ जीवनशैली की ओर भी प्रेरित करेगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीओ विनय कुमार ने कहा कि खेल को खेल भावना से खेले जाने की जरुरत है। खेल हमें अनुशासित जीवन जीना सिखाती है। जीवन में पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ खेलकूद भी जरुरी है। खेलकूद से शारीरिक विकास में मदद मिलती है।
इससे नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने की बहुत बड़ी समस्या देश के सामने है. इससे निपटने के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करना चाहिए। इस अवसर पर मनरेगा जेई शहबाज कैफी,पीटीए धीरेन्द्र यादव,रोजगार सेवक श्रवण कुमार केशरी,सामजिक कार्यकर्त्ता माधव यादव,राजेश भगत,ब्रह्मदेव कामैत,शंकर यादव,उपेन्द्र राम,रमेश शर्मा,महिर मंडल,पंकज उर्फ पिंटू यादव सहित शिक्षक महानंद मंडल,सुबोध कुमार,प्रियव्रत चौधरी एवं शिक्षका पूनम देवी,रेखा कुमारी आदि मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी लोगों ने इस नए कोर्ट के निर्माण की सराहना की और इसे बच्चों के समग्र विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।