पटना: सम्पतचक प्रखण्ड के क्षत्रिय उच्च विद्यालय, फतेहपुर में नेहरू युवा केन्द्र पटना बिहार की ओर से पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम सह साइकिल रैली का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों को पौधा देकर किया गया। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद कुमार, एन सी सी ऑफिसर धर्मेन्द्र कुमार, कर्मभूमि क्लासेज के डायरेक्टर मनी रंजन सम्पतचक प्रखण्ड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक दीपक कुमार एवं पंचायत समिति सदस्य चन्द्रमौली शशि मौजूद रहे। कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र के सम्पतचक प्रखण्ड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक दीपक कुमार ने युवाओं को नेहरू युवा केन्द्र के बारे में विस्तृत जानकारी दी साथ ही केन्द्र सरकार द्वारा युवाओं के विकास के लिए चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में भी बताया। कर्मभूमि क्लासेज के डायरेक्टर मनी रंजन ने समाज के विकास में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम में उपस्थित सभी युवाओं ने भारत की वर्तमान परिस्थिति पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य ने बालिकाओं की शिक्षा पर विशेष बल दिया। इस कार्यक्रम का आयोजन उदय युवा क्लब, फतेहपुर के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में क्लब के सचिव इंद्र भूषण, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार शुक्ला, क्लब के सदस्य मनीकांत शुक्ला, प्रिंस कुमार, श्रीराम कुमार, ओम कुमार आदि सैंकड़ो छात्र एवं छात्राएँ उपस्थित थे।