बिहार में आज से कोरोना वैक्सीनेशन शुरू, सफाईकर्मी को राज्‍य का पहला टीका लगाया गया

पटना: बिहार में कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव का आज मुख्य दिन है. बिहार के तीन सौ स्थानों सहित पूरे देश में कोरोनावायरस से बचाव के लिए पहले चरण के अभियान के तहत टीकाकरण की शुरुआत हो चुकी है. पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्‍थान में मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया. वहीं राज्य के 30 केंद्रों पर कोरोना टीकाकरण की शुरुआत हो गयी है. सफाईकर्मी रामबाबू को राज्‍य का पहला टीका लगाया गया. आइजीआइएमएस के एंबुलेंस चालक अमित को दूसरा टीका दिया गया. अभियान के पहले दिन राज्‍य के 30 हजार स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा.

Advertisements

राज्य के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर मेडिकल कॉलेजों तक आज टीका दिया जाएगा. जानकारी के मुताबिक चार लाख 64 हजार 160 लोगों का रजिस्ट्रेशन कोरोना वैक्सीनेशन के लिए किया जा चुका है. पीएम के संबोधन के बाद इसका शुभारंभ हुआ।

Advertisements

Related posts

ManMohan Singh Death: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन

सर जी डी पाटलीपुत्र हाई स्कूल में अल्यूमिनाई मीट का आयोजन94 बैच के छात्रों ने मचाया धमाल, की पुरानी यादें ताजा हुई

दुकानदार को झांसा देकर मोबाइल लेकर फरार होने वाला बदमाश पकड़ा गया