बिहार में आज से कोरोना वैक्सीनेशन शुरू, सफाईकर्मी को राज्‍य का पहला टीका लगाया गया

पटना: बिहार में कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव का आज मुख्य दिन है. बिहार के तीन सौ स्थानों सहित पूरे देश में कोरोनावायरस से बचाव के लिए पहले चरण के अभियान के तहत टीकाकरण की शुरुआत हो चुकी है. पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्‍थान में मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया. वहीं राज्य के 30 केंद्रों पर कोरोना टीकाकरण की शुरुआत हो गयी है. सफाईकर्मी रामबाबू को राज्‍य का पहला टीका लगाया गया. आइजीआइएमएस के एंबुलेंस चालक अमित को दूसरा टीका दिया गया. अभियान के पहले दिन राज्‍य के 30 हजार स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा.

Advertisements

राज्य के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर मेडिकल कॉलेजों तक आज टीका दिया जाएगा. जानकारी के मुताबिक चार लाख 64 हजार 160 लोगों का रजिस्ट्रेशन कोरोना वैक्सीनेशन के लिए किया जा चुका है. पीएम के संबोधन के बाद इसका शुभारंभ हुआ।

Related posts

वार्ड सदस्य ग्रामीणों के साथ सड़क निर्माण को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन

अररिया में एनडीए घटक दलों के सयुंक्त कार्यकर्ता सम्मेलन ऐतिहासिक होगा

एमडीए की तैयारी को लेकर 104 कॉल सेंटर के द्वारा जिलों को किये जा रहे हैं कॉल