बलिया(संजय कुमार तिवारी): कोहरे और पछुवा हवा के झोको ने काफी ठण्ड बढ़ा दिया हैं।जिसको लेकर घरों से लोगो को निकलना दूभर हो गया हैं। पुरे जनपद के ग्रामीण क्षेत्रो में कही आलाव की कोई व्यवस्था नही हैं और नही किसी चट्टी चौराहों पर आलाव जल रहे हैं। कड़ाके की ठण्ड ने लोगो को जीना मुहाल कर दिया हैं। लोग सड़को के किनारे से टूटी लकड़ियों के सहारे आलाव की व्यवस्था कर अपना ठण्ड से बचाव करने में लगे हैं।लेकिन सरकारी अमला ठंड से ठिठुरते ग्रामीणों के लिए कोई आलाव की व्यवस्था नही की हैं क्योकि की सरकारी दफ्तरों में बैठे सरकारी कर्मचारियो को तो ठण्ड नही दिखती हैं।अगर ठण्ड का असर होता तो ग्रामीणों के लिए आलाव की व्यवस्था की जाती। वही ग्रामीणों ने कहा कि कड़ाके की ठण्ड है लेकिन आलाव की कोई व्यवस्था नही हैं। कड़ाके की ठण्ड में बॉइक से चलने वालों के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पढ़ रहा हैं। जरा आप गौर से तस्वीर को देखिये कि आग को घेरे हुए ग्रामीण और अपने सीर में हेलमेट पहने बाइक सवार युवक को ठण्ड लगने से बॉइक को रोककर आग के सामने बैठ गया सरकार का सारे दावे फेल साबित हो रहा हैं। तो क्या ऐसे में सरकार अपनी जनता के लिए आलाव की व्यवस्था करेगी या ऐसे ही योगी सरकार में ठिठुरते रहेंगी जनता।