बाहर से आने वाले सिख श्रद्धालुओं के लिये सुरक्षा की हो रही पूरी तैयारी

पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): 354वें प्रकाश उत्सव को लेकर को लेकर रेलवे एसपी, डीएसपी आरपीएफ के कमांडेंड ने पटना सिटी का दौरा कर पटना साहिब स्टेशन पहुंचे. जहाँ उन्होंने पटना साहिब स्टेशन का निरक्षण किया. साथ ही गुरु पर्व में बाहर से आने वाले सिख श्रद्धालु यात्रीयो के लिए स्टेशन पर मिलने वाली सुविधा और सुरक्षा का जायजा लिया. साथ ही गुरु पर्व पर प्रशासनिक बैठक की. जहाँ रेलवे के सभी अधिकारी, कमांडेंड और स्टेशन मास्टर मौजूद रहे. इस बैठक में सुरक्षा पर विशेष चर्चा की. वही पटना साहिब स्टेशन के अधिकारियो को स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था को और चुस्त दुरुस्त करने का निर्देश दिया.

Advertisements

इस मौके पर रेलवे एसपी का कहना था की गुरु पर्व को देखते हुए बाहर से आने वाले सिख श्रद्धालुओं के लिये सुरक्षा की पूरी तैयारी की जा रही है. वही कोरोना महामारी को देखते हुये पटना साहिब स्टेशन पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन भी किया जा रहा है।

Advertisements

Related posts

तख्त पटना साहिब कमेटी ने डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की

परिवार नियोजन के दौरान महिला बंध्याकरण सुविधा उपलब्ध कराने में राज्य में चौथे स्थान पर रहा पूर्णिया

बीपीएससी प्रदर्शनकारी छात्रों पर लाठी चार्ज के विरोध में फुलवारी में प्रदर्शन