शतरंज प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन सम्पन्न

पटना, न्यूज क्राइम 24। पटना विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन पटना साइंस कॉलेज में संपन्न हुआ। जिसका उद्घाटन पटना विश्वविद्यालय के खेल अध्यक्ष प्रो चौधरी सरफुद्दीन एवं स्पोर्ट बोर्ड के सचिव डॉ दीप नारायण कुमार ने संयुक्त रूप से किया।

अंतर महाविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता 2023-24 का खेल शतरंज आर्बिटर सह पटना विश्वविद्यालय शतरंज टीम के पूर्व कप्तान चंदन कुमार चंचल के द्वारा कराया गया। जिसमे पटना कॉलेज की टीम ने 9.5 प्वॉइंट बनाकर, विश्वविद्यालय का चैंपियनशिप खिताब जीत लिया। वहीं पटना साइंस कॉलेज की टीम ने 6.5 पॉइंट बनाकर विश्वविद्यालय के उपविजेता बनी। विजेता टीम के खिलाड़ी पीयूष कुमार मिश्रा, रूपेश बी रामचंद्र, पीयूष कुमार एवं मनीष कुमार वही उपविजेता टीम के खिलाड़ी सईद हसन मूसा, पुरुषोत्तम कुमार,अनिकेत आनंद, एवं सादानंद थे।

Advertisements

विजेता एवं उपविजेता टीम को पटना विश्वविद्यालय के सपोर्ट बोर्ड के अध्यक्ष चौधरी सरफुद्दीन एवं सपोर्ट बोर्ड के सचिव डॉ दीप नारायण कुमार ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया। शतरंज आर्बिटर सह पटना विश्वविद्यालय शतरंज टीम के पूर्व कप्तान चंदन कुमार चंचल ने बताया कि शतरंज महिला वर्ग का कल दोपहर 3 बजे से मैच होगा। इस मौके पर बी एन कॉलेज के पीटीआई मो० जावेद खाँ, पटना विश्वविद्यालय के पूर्व क्रिकेटर राजीव प्रियदर्शी, साइंस कॉलेज के पीटीआई मो० जावेद खान,पटना कॉलेज के पीटीआई मुख्तार अंसारी, पटना विश्वविद्यालय के भावी छात्र संघ अध्यक्ष उम्मीदवार दिवेश दिनु ने भी सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।

Related posts

जिला के 4 मार्शल आर्ट खिलाड़ियों को मिला खेल सम्मान

सन्देहहास्पद स्थिति में युवक का शव बरामद, स्वजन ने हत्या का लगाया आरोप

धर्म परिवर्तन कराने का मामला पकड़ा तूल, विरोध में उतरे संगठन