गौरीचक में चौमिन दुकानदार बेच रहा था शराब!

फुलवारीशरीफ(अजित यादव): पटना के गौरीचक थाना पुलिस ने चंडासी मोड़ के पास से गुप्त सूचना के आधार पर एक चौमिन दुकानदार को अंग्रेजी शराब परोसने के आरोप में गिरफ्तार किया है। थाना अध्यक्ष लालमणि दुबे के मुताबिक चंडासी मोड़ पर फास्ट फूड दुकानदार सुधीर कुमार ग्राहकों को दारु भी पिलाता था ।इसकी सूचना पर वहां एक ही किया मामला सही पाए जाने पर दुकानदार को पुलिस ने दबोच लिया उसके पास से 3.75 ईमेल की पांच अंग्रेजी शराब की बोतलें भी बरामद की गई है उधर गौरीचक थाना पुलिस ने ही सोहगी मोड़ पर से दो शख्स को शराब के नशे में गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार शख्स का नाम नींमु चौधरी और कुलदीप कुमार बताया जाता है जो ट्रक चालक है।

Advertisements

Related posts

स्वास्थ्य जाँच कराएंगे, पटना स्वस्थ बनाएंगे

रामकृष्ण नगर में अश्लील गाना बजाने से मना करने पर दो भाइयों को पीट-पीटकर अधमरा किया

थानों में हो उर्दू अनुवादकों की पोस्टिंग : अजमल