आज से नहाय खाये के साथ चैती छठ पर्व की शुरुआत

न्यूज़ क्राइम 24 डेस्क: चार दिनों तक चलने वाले आस्था का महापर्व चैती छठ आज से नहाय खाये के साथ शुरू हो गया है। आज के दिन व्रत रखने वाली महिलाएं स्नान करके नए कपड़े पहनकर पूजा करती हैं। स्नान के बाद ही छठव्रती चना दाल, कद्दू की सब्जी और चावल का प्रसाद ग्रहण करेंगी।

26 मार्च रविवार को व्रती पूरे दिन उपवास कर संध्या काल में खरना की पूजा के बाद प्रसाद ग्रहण करेंगे. इसी के साथ व्रतियों का 36 घंटे निर्जला उपवास शुरू हो जाएगा। वहीं 27 मार्च को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य दिया जाएगा और 28 मार्च को उदयमान सूर्य को अर्ध्य अर्पित कर पारण किया जाएगा। जिसके बाद छठ महापर्व का समापन हो जाएगा।

Advertisements

बतादें की साल में 2 बार छठ पर्व मनाया जाता है. मार्च या अप्रैल के महीने में चैती छठ और दूसरा कार्तिक मास अक्टूबर या नवंबर में मनाया जाता है. देश के कई हिस्सों में इस त्यौहार को काफी धूम-धाम से मनाते है लेकिन मुख्य तौर पर बिहार, झारखण्ड, उत्तरप्रदेश में इस लोक आस्था के महापर्व को बड़े ही श्रद्धा के साथ मनाते हैं।

Related posts

हिन्दी साहित्य सम्मेलन पटना के महाधिवेशन में वैशाली के चार साहित्यकार होंगे सम्मानित

पटना में रामकृष्ण नगर में दशहरा के दसवीं के रोज से लापता युवक का मिला शव, सड़क जामकर प्रदर्शन

तीन दिवसीय संतमत सत्संग का समापन