कार सवारों को लोडेड कट्‌टा के साथ चार हुआ गिरफ्तार!

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong><mark style&equals;"color&colon;&num;cf2e2e" class&equals;"has-inline-color has-vivid-red-color">नालंदा&lpar;राकेश&rpar;&colon;<&sol;mark><&sol;strong> लहेरी थाना पुलिस सोमवार की शाम रामचंद्रपुर बस स्टैंड के समीप कार्रवाई कर चार कार सवारों को लोडेड कट्‌टा के साथ गिरफ्तार कर ली। बदमाश आपराधिक घटना को अंजाम देने की मंशा से जमा हुआ था। उसी दौरान गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गई।गिरफ्तार बदमाशों में पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र के धनामा गांव निवासी राजेश कुमार का पुत्र आकाश कुमार सिंह&comma; सत्येंद्र सिंह का पुत्र हर्ष राज&comma; नालंदा जिले के वेन थाना क्षेत्र के पदमबीघा निवासी शिवकुमार सिंह का पुत्र शैलेंद्र कुमार और इस्लामपुर थाना क्षेत्र के वीरेंद्र सिंह का पुत्र सबीर कुमार सिंह है।<br><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि रविवार को देर शाम लहेरी पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कार पर कुछ बदमाश बस स्टैंड के समीप हथियार और कारतूस के साथ अपराध की योजना बना रहे हैं । इसी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो बदमाश पुलिस को देखते ही भागने लगे जिसके बाद पुलिस ने खदेड़ कर चार युवकों को पकड़ा तलाशी लेने पर उसके पास से एक लोडेड कट्टा बरामद किया गया है गिरफ्तार बदमाश के ऊपर नूरसराय में डिलीवरी ब्वॉय से लूटपाट समेत दर्जनों कांड दर्ज हैं । छापेमारी में थानाध्यक्ष सुबोध कुमार&comma; दरोगा पंकज कुमार सिंह&comma; शैलेश कुमार झा&comma; मिथिलेश कुमार व अन्य शामिल थे।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

पटना में अवैध पार्किंग पर चला विशेष अभियान, 10,000 का जुर्माना वसूला

छात्रों में जागरूकता बढ़ाने हेतु पुलिस का विशेष कार्यक्रम

सर्वमंगला सांस्कृतिक मंच द्वारा प्रतिभा खोज कार्यशाला, बच्चों और युवाओं ने दिखाई कला की चमक