अपराधियों ने जमकर पिटाई की जिससे मुस्कान किन्नर गंभीर रूप से घायल!

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong><mark style&equals;"color&colon;&num;cf2e2e" class&equals;"has-inline-color has-vivid-red-color">पटना&lpar;न्यूज क्राइम 24&rpar;&colon;<&sol;mark><&sol;strong> अगमकुआं थाना इलाके के बड़ी पहाड़ी के पास रविवार की शाम किन्नर पर अपराधियों ने हमला कर जमकर पिटाई की ۔जिससे मुस्कान किन्नर गंभीर रूप से घायल हो गया स्थानीय लोगों के सहयोग से किन्नर मुस्कान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है ۔मुस्कान किन्नर ने बताया है कि 4 या 5 की संख्या में बदमाश हमेशा किन्नरों के साथ मारपीट करते हैं और रूपये की मांग करते हैं नहीं ۔देने पर ۔मारपीट करते हैं <&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>जिसकी शिकायत अग कुआं थाना पुलिस को कर दिए है ۔लेकिन पुलिस प्रशासन मदद नहीं मिला थाना जाने पर हमारे द्वारा पकड़कर देने के बाद भी दी उसे छोड़ दिया जाता है किन्नरों ने अगमकुआं थाना के खिलाफ जमकर हल्ला बोला है कहा कि अगर इंसाफ नहीं मिलेगा तो हम लोग ऊपर तक जाकर अपनी गुहार लगाएंगे घायल किन्नर एनएमसीएच में अपने इलाज करवा रही है और ने कहा कि हम सभी को जानते हैं। वह कौन लोग हैं पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये काम पुलिस का है जांच के वाद ही पता चलेगा की मामला क्या हे<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

गौरीचक पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने उनके घरों पर चस्पा किया इश्तेहार

कुख्यात भगोड़े अपराधियों के खिलाफ ढोल-नगाड़े के साथ इश्तिहार तामील

केंद्र सरकार के खिलाफ संपतचक महागठबंधन ने दिया धरना