धनबाद(न्यूज़ क्राइम 24): केंद्र की सेना बहाली में अग्निपथ योजना को लेकर धनबाद में दूसरे दिन शनिवार 18 जुन को भी सैकड़ों की संख्या में छात्र,युवा और अभ्यार्थी सड़क पर उतरे जो पुटकी थाना क्षेत्र से पैदल मार्च करते हुए केंदुआ,गोधर होते हुए बैंक मोड़ पहुँचे और जमकर विरोध प्रदर्शन किया. केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग करते हुए कई जगह सड़क पर आगजनी कर, टायर जलाकर, डिप्स मारते हुए सड़क जाम भी किया. वही युवाओं की उग्र प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में सुरक्षा के पुख्ता इतजाम किए गए थे.इसे लेकर डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर, डीएसपी हेडक्वाटर वन ,बैक मोड थाना प्रभारी और विशेष सुरक्षा बल तैनात थे.पुटकी से ही इन युवाओं के साथ पुलिस साथ में थी ताकि किसी प्रकार का हंगामा या तोड़ फोड़ ना हो. प्रदर्शन कर रहे युवा भी कही भी तोड़ फोड़ या हिंसा करने से बचे. ये लोग बैंक मोड़ में प्रदर्शन के बाद शांतिपूर्ण वापस पुटकी लौट गए.इनकी मांग है की केंद्र सरकार सीधे इस अग्निपथ योजना को वापस ले.ये योजना हमलोगो के भविष्य से खिलवाड़ हैं.