पटनासिटी, (न्यूज़ क्राइम 24) मालसलामी थाना क्षेत्र के मंसूरगंज में एक गल्ला दुकान से करकट काटकर अज्ञात चोरों ने करीब 1.5 लाख रुपये और सीसीटीवी कैमरा चोरी कर लिया। घटना 3 फरवरी 2025 की रात हुई, जिसकी शिकायत 4 फरवरी को दुकान मालिक राजेश कुमार ने पुलिस में दर्ज कराई।
मामले को गंभीरता से लेते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने आसूचना संकलन, सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण और संदिग्धों से पूछताछ के आधार पर 12 घंटे के भीतर चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें से एक विधि-विरुद्ध बालक है। पुलिस ने चोरी किए गए करीब एक लाख रुपये और एक सीसीटीवी कैमरा बरामद किया है।