दबंगों ने एक व्यक्ति को पीटकर किया जख्मी

जमुई(मो० अंजुम आलम): झाझा थाना क्षेत्र के बखोरी बथान गांव में दबंगों ने आनंतलाल यादव को पीटकर जख्मी कर दिया। जिसे देर रात इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां इलाज के बाद टाउन थाना की पुलिस द्वारा घायल का फर्द बयान लिया गया। घायल अनंतलाल यादव ने बताया कि वे अपने खेत में प्याज लगाए हुए हैं। पड़ोस के डेगन राय की बकरियां हमेशा खुली रहती है।जो खेत में जाकर प्याज को नुकशान पहुंचाती है। कई बार बकरी को खेत से भगाया गया लेकिन बकरी फिर खेत में आ जाती थी। जब बकरी को बांधने के लिए कहा गया तो डेगन राय, नेपाली राय, सातो राय, सहित आधा दर्जन लोग गाली- गालौज करते हुए मारपीट करने लगे। इस दौरान सिर पर वार कर जख्मी कर दिया गया।

Advertisements

Related posts

48 घंटो के अंदर हत्या का आरोपी गिरफ्तार!

गल्ला दुकान में सेंधमारी कर 1.5 लाख की चोरी, 12 घंटे में पुलिस ने 4 अपराधियों को पकड़ा

महायज्ञ प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए विधायक गोपाल रविदास