फुलवारीशरीफ, अजित। राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र अंतर्गत जानीपुर इलाके के हुलास चक गांव में बुधवार की रात उस समय सनसनी फैल गई जब कुछ अज्ञात अपराधियों ने एक घर में घुसकर भाई-बहन को गोली मार दी. घटना रात करीब 9:30 बजे की बताई जा रही है. गोलीबारी में घायल युवती की पहचान बेबी एवं उसके भाई अनीष कुमार के रूप में हुई है।
वारदात के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही जानीपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है।
घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. दोनों को आनन-फानन में इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है।
5-6 साल पहले गांव में बसने आए थे पीड़ित परिवार-
गांव वालों की मानें तो गोली लगने वाला परिवार मूल रूप से जहानाबाद जिले का रहने वाला है. लगभग पांच-छह साल पहले इन्होंने हुलास चक गांव में मकान बनाकर रहना शुरू किया था।